Sarkari Naukri:10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, रक्षा मंत्रालय में मिलेगी जॉब

Pratima Singh, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 5:21 PM IST
  • 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए ये रक्षा मंत्रालय द्वारा बहुत ही शानदार नौकरी का मौका मिला है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर के कुल 28 पदों पर भर्ती की जाने वाली है.
10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी

लखनऊ: बेरोजगारों को नौकरी पाने के लिए कई अवसर दिए जा रहे हैं, जिनमें ज्यादातार भर्तियां स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री वालों के लिए होती हैं, वहीं 10वीं उम्मीदवारों के लिए कम ही जॉब्स के मौके देखने को मिलते हैं. अगर आप भी 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं , तो आपके लिए भी एक सुनहरा मौका है, जो रक्षा मंत्रालय की ओर से दिया जा रहा है.

10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए ये रक्षा मंत्रालय द्वारा बहुत ही शानदार नौकरी का मौका है. मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के चीफ सिग्नल ऑफिसर सेंट्रल कमांड लखनऊ की ओर ये ऑफर दिया जा रहा है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर के कुल 28 पदों पर भर्ती की जाने वाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन खाली पदों पर आवेदन करने के लिए इसके आवेदन पत्र को भरें. इसके बाद मांगे गए डाक्यूमेंट्स लगाकर दिए गए एड्रेस यानी पते पर जमा कर दें. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो गई है और 30 मार्च तक चलेगी. इससे जुड़ी अन्य जानकारी को पाने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

कैसे भरें फॉ़र्म

इन पदों के लिए आवेदन के उम्मीदवार दिए गए विज्ञापन के साथ प्रकाशित अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को फॉर्म को पूरी तरह से भरना होगा. इसके बाद अपने सर्टिफिकेट की कॉपियों को लगाकर पते पर जमा करना होगा.

इसके साथ ही उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर पाएंगे. तो डाउनलोड करने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें.-

Click-https://drive.google.com/file/d/1CcjkefcavqCfvVrsS7-DB2vsFsiNP_MO/view

आवेदन के लिए योग्यता-आयु

- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास

- प्राइवेट बोर्ड एक्सचेंज (पीबीएक्स) बोर्ड के संचालन में प्रवीणता

- उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18- से 25 वर्ष होनी चाहिए

- OBC उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 3 वर्ष

- एससी/एसटी को 5 वर्ष

- अन्य को निर्धारित नियमों के अनुसार छूट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें