यूपी के इस बैंक में निकली बंपर भर्ती, नौकरी पाने को आज ही ऐसे करें अप्लाई

Komal Sultaniya, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 9:46 PM IST
  • बड़ौदा यूपी बैंक ने अप्रेंटिस के खाली पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना आवेदन बड़ौदा यूपी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट barodaupbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यूपी के इस बैंक में निकली बंपर भर्ती, नौकरी पाने को आज ही ऐसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश के बैंको में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है. बड़ौदा यूपी बैंक ने अप्रेंटिस के खाली पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना आवेदन बड़ौदा यूपी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट barodaupbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह परीक्षा प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2022 में किया जा सकता है. हालांकि यह तारीख अस्थायी है. परिस्थिति के अनुसार इसमें बदलाव भी किया जा सकता है. बता दें कि, 250 पदों पर भर्ती है.

आवेदन की शुरुआती तारीख 5 मार्च 2022 है और आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2022 है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन रिटन एग्जाम और लैंग्वेज टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 9 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.

UP Board Exam Date Sheet: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित, देखें टाइमटेबल

उम्मीदवारों की उम्र 1 मार्च, 2022 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें