UIDAI Recruitment: आधार कार्ड बनाने वाली एसेंजी में वैकेंसी, जानें आवेदन प्रोसेस

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Aug 2021, 11:06 AM IST
  • UIDAI Recruitment 2021:आधार कार्ड बनाने वाली नोडल एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में वैकेंसी निकली है.
UIDAI Recruitment:

लखनऊ: भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड बनाने वाली नोडल एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नौकरी के लिए आवेदन मंगवाएं गए हैं. अगर आप यहां काम करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है.UIDAI में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2021 तय की गई है. इच्छुक कैंडीडेट्स इन पदों के लिए 23 सितंबर, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी योग्यता मांगी गई है.

यहां निकली हैं भर्तियां

चंडीगढ़ के क्षेत्रीय कार्यालय में निजी सचिव के 3 पद पर वैकेंसी है.

दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय में उप निदेशक के 1 पद, अनुभाग अधिकारी के 1 पद, सहायक लेखा अधिकारी के 1 पद और निजी सचिव के 1 पर भर्ती.

मुंबई के क्षेत्रीय कार्यालय में उप निदेशक के 1 पद पर वैकेंसी है.

हैदराबाद के क्षेत्रीय कार्यालय में निजी सचिव के दो पर रिक्तियां हैं.

लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय में अनुभाग अधिकारी के दो पद और निजी सचिव के 1 पद पर भर्तियां है.

रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में उपनिदेशक के 1 पद और सहायक लेखा अधिकारी के 1 पर वैकेंसी.

25 रुपये महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर, जानें क्या हैं आपके शहर में आज के दाम

UIDAI द्वारा दी जानकारी के मुताबिक ये सभी पोस्ट प्रतिनियुक्ति के आधार (Deputation Basis) पर होनी है. इसलिए प्राइवेट कैंडिडेट्स इन भर्तियों में शामिल नहीं हो सकते हैं. UIDAI ने बताया कि इच्छुक कैंडिडेट्स तय प्रोफॉर्मा में अपना एप्लिकेशन भरकर अपने संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के एडीजी (HR) को भेज सकते हैं. अप्लाई करने के लिए विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले भर्ती विवरण को ध्यान से पढ़ें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें