बैंक जाने की टेंशन खत्म, घर बैठे कर सकते हैं सारे काम,SBI ने शुरू की ये सुविधा

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 12:42 PM IST
  • SBI ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसमें घर बैठे कई सारे काम कर सकते हैं. एसबीआई ने नंबर भी शेयर किया है.  
SBI ने शुरू की ये सुविधा

लखनऊ: भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए नए-नए स्कीम लाता है. इसके साथ ही ग्राहकों को बिना बैंक के चक्कर काटे घर बैठ ही कई सुविधाएं प्रदान करता है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग और फोन बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं. जिससे आपके कई सारे काम घर बैठे ऑनलाइन हो सकते हैं. भारत का सबसे बड़ा ऋणदाता बैंक एसबीआई ने कुछ ऐसे ही सेवाओं की पेशकश की है. तो चलिए जानते हैं उन सुविधाओं के बारे में जिसे आप आसानी से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं.

SBI Customer केयर नंबर, हेल्पलाइन,  फोन बैंकिंग

एसबीआई ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों के माध्यम से कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक आईवीआर पर कॉल करके शेष राशि और पिछले पांच लेनदेन की जांच कर सकते हैं.

SBI के ग्राहक एसएमएस के जरिए बैलेंस और आखिरी 5 ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI )के ग्राहक एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने और फिर से जारी करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

एसबीआई (SBI ) खाताधारक एटीएम/ग्रीन पिन जनरेट कर सकते हैं.

पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के बाद नया एटीएम कार्ड जारी करने के लिए आवेदन किया जा सकता है.

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 16 अगस्त से क्लासेस शुरू, गाइडलाइन जारी

उपरोक्त सेवाओं का लाभ उठाने के लिए फोन नंबर 1800 112 211 और 1800 425 3800 हैं. इस नंबर पर कॉल करते हुए आप सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. कोरोना के कारण सुरक्षा को देखते हुए बैंक ने ये सुविधाएं शुरू की है ताकि ग्राहकों को बैंक आने की जरूरत न हो और घर बैठे ही सारा काम हो सके.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें