यूपी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर ओमप्रकाश राजभर पहुंचे सपा ऑफिस
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव के साथ हैं. इस चुनाव में सुभासपा व सपा का गठबंधन है और आज बुधवार को ओपी राजभर सपा के ऑफिस सीट बंटवारे की चर्चा के लिए पहुंचे हैं.

लखनऊ. सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सपा के साथ गठंबधन में मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इस चुनाव के लिए ओमप्रकाश राजभर आज बुधवार को सपा के ऑफिस सीट बंटवारे की चर्चा को लेकर पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि सपा सुभासपा को आज ही बता देगी कि उसे गठबंधन के तहत कितनी सीटें मिलेंगी. साल 2017 के चुनाव में सुभासपा ने 8 सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था जिसमें से उसे 4 सीटों पर जीत मिली थी. उत्तर प्रदेश की राजनीति में ओम प्रकाश राजभर इस समय काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. माना जा रहा है कि ओपी राजभर कब किस पार्टी में आ जाएं इसका कोई भरोसा नहीं हैं. क्योंकि वह अखिलेश से पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ थे लेकिन उन्हें वह बीच में ही छोड़ कर सपा में शामिल हो गए.
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी का साथ छोड़ते हुए कहा था कि अगर बीजेपी किसी दलित या पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाती है तो वह बीजेपी के साथ हैं. हालांकि इस बात पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. हाल ही में बीजेपी नेता दयाशंकर और राजभर की मुलाकात हुई थी, जिसने राजनीति गलियारों में चर्चा तेज कर दी थी कि राजभर फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
बीजेपी नेता से बंद कमरे में मीटिंग, क्या अखिलेश को छोड़ BJP का साथ देंगे राजभर?
माना जाता है कि पर्वांचल में सुभासपा का काफी वर्चस्व है और सपा को इससे काफी मदद मिलेगी. अब देखना ये है कि सपा की सत्ता में वापसी होगी या फिर बीजेपी दोबारा सरकार बनाएगी. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसमें सात चरणों में चुनाव होंगे और इसमें 10 फरवरी से सात मार्च तक मतदान होगा.
अन्य खबरें
स्वामी प्रसाद मौर्य अभी BJP में हैं, मकर संक्रांति पर अखिलेश की सपा में शामिल होंगे
UP चुनाव: BJP MLA का बड़ा बयान, कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हूं, सपा ज्वाइन करूंगा
मवेशी लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
UP TET Admit card 2022: आज जारी नहीं होंगे यूपी टीईटी प्रवेश पत्र, जानिए वजह