प्रदेश में आज से इन शर्तों के साथ खुलेंगे 6 वीं से 8 वीं तक के स्कूल
- लखनऊ, कानपुर समेत प्रदेश के अन्य सभी जिलों में क्लास 6 वीं से लेकर 8 वीं तक के स्कूलों को आज से खोल दिया गया. स्कूल खोलने के आदेश के साथ प्रदेश सरकार ने कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. सभी स्कूलों को दो शिफ्ट में संचालित किया जाएगा और बच्चे पैरेंट्स की परमिशन के बिना स्कूल नहीं जा सकेंगे.

लखनऊ. प्रदेश में कोरोना का खतरा अब कम होने लगे है और मामलों में भी काफी कमी आई है. जिसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने 6 वीं से 8वीं क्लास तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है. इससे पहले सरकार 16 अगस्त को 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल चुकी है. स्कूल खोलने के आदेश के प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वो स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाएं और नियमित इसकी जांच भी करते रहे कि किसी स्कूल में कोरोना के नियमों को लेकर कोताही न बरती जाए.
दो शिफ्ट में स्कूल, पैरेंट्स की परमिशन जरूरी
स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूलों को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक दो शिफ्टों में चलाया जाएगा. हर शिफ्ट में 50 फीसदी ही बच्चे बुलाए जा सकेंगे. वहीं, बच्चों को पैरेंट्स के परमिशन लेटर लेकर आना अनिवार्य होगा, बिना परमिशन लेटर के बच्चे स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. असेंबली और लंच बच्चों को क्लास में ही करना होगा, उसके लिए बच्चे बाहर नहीं निकल सकेंगे. साथ ही जो पैरेंट्स अभी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं, ऐसे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी.
BSF में निकली संविदा पर ग्रुप ए, बी, सी की नौकरी, मंथली सैलरी सवा लाख से 3.5 लाख तक
डिप्टी सीएम ने कहा स्थिति बिगड़ी तो स्कूल बंद
स्कूल खुलने के साथ सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन को कहा गया है. वहीं, डिप्टी सीएम डॉ. दिने शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी. वहीं, स्कूल खुलने के चलते कोरोना की स्थिति खराब होती है तो स्कूल फिर से बंद किए जा सकते हैं.
यूपी चुनाव में सिर्फ दावे से सीट नहीं देगी BJP, जीत का गणित भी बताना होगा
कल्याण सिंह के निधन के चलते एक दिन बाद खुले स्कूल
प्रदेश में 6 वीं से 8 वीं तक के स्कूलों को 23 अगस्त से खुलना था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद प्रदेश सरकार ने 23 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था, जिसके चलते स्कूल खुलने की तारीख को एक दिन बढ़ा दिया गया.
अन्य खबरें
पराली प्रबंधन मशीनों की खरीददारी में केंद्र सरकार किसानों को 50 फीसदी की छूट देगी
यूपी चुनाव में सिर्फ दावे से सीट नहीं देगी BJP, जीत का गणित भी बताना होगा