झारखंड से लखनऊ रवाना हुई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Sun, 25th Apr 2021, 4:28 PM IST
  • ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन आज दोपहर 2 बजे बोकारो से लखनऊ ऑक्सीजन लेकर रवाना हो गई है.
झारखंड से लखनऊ रवाना हुई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी जानकारी (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: बेहाल उत्तर प्रदेश की जनता के लिए जीवन रक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन आज दोपहर 2 बजे बोकारो से लखनऊ ऑक्सीजन लेकर रवाना हो गई है.ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी रैक इस बार अपने साथ 15 हजार लीटर की क्षमता वाले चार तथा वाराणसी से 2 ऑक्सीजन टैंकर लेकर आ रही है. बोकारो से लखनऊ तक 735 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.

यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस गया और वाराणसी होते हुए सुलतानपुर के रास्ते सोमवार सुबह संभवत: 5:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. अब तक राज्य सरकार से एक टैंकर के वाराणसी उतारने के लिए रेलवे को कोई निर्देश नही मिला है. माना जा रहा है कि इससे ऑक्सीजन एक्सप्रेस सीधे सभी टैंकरों के साथ लखनऊ आएगी. जबकि लखनऊ से शनिवार रात 10:40 बजे चार ऑक्सीजन टैंकरों के साथ रवाना हुई तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी रविवार शाम तक बोकारो पहुंच जाएगी.

विकास विभाग ने जारी किया नया किराया प्राधिकरण, मकान मालिक को बताना होंगे कितने में उठाया मकान, जानें पूरा नियम

देश की दूसरी और यूपी की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के प्लांट से तीन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों को लेकर शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे बोकारो से चली थी. वाराणसी में एक टैंकर को हटाकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह 6:30 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस दो टैंकरों के साथ लखनऊ पहुंच गई थी.इस बीच रेलवे ने दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो भेजने की तैयारी पूरी कर ली.

CM योगी का निर्देश- UP वालों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए करना होगा अब ये काम

रैक खाली होते ही डीआरएम संजय त्रिपाठी और एडीआरएम आपरेशन सहित कई अधिकारियों ने रात भर मिलिट्री स्पेशल लो फ्लोर रैक पर चार टैंकरों की लोडिंग करवाकर इसे शनिवार सुबह 5:30 बजे रवाना कर दिया था. शनिवार रात ही 10:40 बजे चार टैंकर वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाया सुलतानपुर वाराणसी से दो टैंकर लेकर बोकारो भेज दिया गया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें