शिक्षक दिवस के मौके पर डिप्टी CM दिनेश शर्मा का ऐलान, इन टीचर्स के खाते में आएगा वेतन
- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर यूपी के स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. अब इन विद्यालयों के टीचर्स को बैंक खाते में वेतन मिलेगा.
लखनऊ. आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी के स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए लखनऊ के सिटी मांटेसरी पहुंचे. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है. दिनेश शर्मा ने कहा- प्रदेश के स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अब बैंक खाते में वेतन देना होगा. इस ऐलान को करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रबंध तंत्र द्वारा कम वेतन दिए जाने की शिकायतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद में परिवर्तन हुआ और इस कारण ही 15 दिन में बोर्ड की परीक्षाएं कराई गई.
वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि अपना पांच शोध पत्र प्रकाशित कर चुके महाविद्यालयों के सभी शिक्षक अब शोध भी करा सकेंगे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू किया गया है. वहीं प्रदेश में डेढ़ लाख के करीब शिक्षकों की भर्ती की गई. हाल ही में वाराणसी के एक दिन के दौरे पर गए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक और वाराणसी मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक की थी.
कोरोना से संक्रमित डिप्टी CM दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ी, लखनऊ PGI में भर्ती
वाराणसी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शनिवार को काशी विश्वनाथ में दर्शन किए. काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद पत्रकारों ने प्रदेश में वायरल बुखार या डेंगू से बच्चों मौत के लेकर सवाल पूछा कि क्या अब स्कूल बंद हो जाएंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बीमारी से बचाने के लिए बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और अगर जरूरत पड़े तो यह निर्णय लिया जाएगा.
अन्य खबरें
UP Lekhpal Job 2021: यदि आपके पास मौजूद हैं ये प्रमाण पत्र तो लेखपाल भर्ती में मिलेगी छूट
AKTU: ऑनलाइन परीक्षा में व्हॉट्सएप-टेलीग्राम से नकल करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ ऐक्शन
स्कूल से निकली सात साल बच्ची को साइकिल सवार ने किया किडनैप,मांगी पांच लाख फिरौती