लखनऊ: वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन, मौत से चंद घंटे पहले की थी रिपोर्टिंग

Jayesh Jetawat, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 3:51 PM IST
  • देश के जाने-माने पत्रकार कमाल खान का लखनऊ में हार्ट अटैक से निधन हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: देश के दिग्गज पत्रकारों में से एक कमाल खान का शुक्रवार अलसुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. 61 साल के कमाल खान ने लखनऊ स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. उन्हें परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. कमाल खान एनडीटीवी के लिए काम करते थे. उन्होंने गुरुवार रात को ही चैनल के लिए रिपोर्टिंग की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती समेत अन्य कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.

कमाल खान बीते 3 दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे. वे वर्तमान में एनडीटीवी न्यूज चैनल में थे. यूपी के राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों पर उनकी अच्छी पकड़ थी. अपनी मौत से चंद घंटे पहले ही उन्होंने चैनल के लिए रिपोर्टिंग की थी. रात 9 बजे के शो में एंकर ने एक खबर पर विस्तार से जानकारी के लिए उनसे बात की थी. उस समय उनकी तबीयत नासाज लग रही थी. कमाल अपने पीछे पत्नी रुचि और बेटे अमन को छोड़कर गए हैं. रुचि भी लखनऊ में एक चैनल की ब्यूरो चीफ हैं.

विकास, रोजगार के बजाय जाति और धर्म की राजनीति में उलझ रहा यूपी विधानसभा चुनाव

मुख्यमंत्री कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार कमाल खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पत्रकारिता की एक गंभीर आवाज बनकर उभरे कमाल खान का जान बेहद दुखद है, उनके सच की गहरी आवाज हमेशा बनी रहेगी. 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कहा कि जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल खान की अचानक निधन की खबर अति-दुःखद और पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है. इनके अलावा देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने कमाल खान के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें