गाजीपुर चौकी से कुछ दूर बॉडी मसाज की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने की छापेमारी

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 7:31 AM IST
  • गाजीपुर पुलिस चौकी के पास प्राइम प्लाजा में द ज्वॉय बॉडी मसाज सेंटर में मसाज पॉर्लर की जगह सेक्स रैकेट चल रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस ने छापेारी करके 5 लड़कियों और 1 लड़के को गिरफ्तार किया. इन लड़कियों में नेपाल समेत कई स्थानों की लड़कियां शामिल हैं. 
गाजीपुर चौकी से कुछ दूर बॉडी मसाज की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

लखनऊ. गाजीपुर पुलिस चौकी के पास काफी समय से एक सेक्स रैकेट चल रहा था. बॉडी मसाज की आड़ में चल रहे इस सेक्स रैकेट में धड़ल्ले से यह काम हो रहा था, लेकिन अभी तक पुलिस को जानकारी को इसकी जानकारी नहीं थी. वहीं, मंगलवार को उत्तरी जोन की टीम ने प्राइम प्लाजा के द ज्वॉय बॉडी मसाज में छापा मारा. इस दौरान पुलिस टीम हैरान हो गई. टीम ने देखा कि बॉडी मसाज की आड़ में यहां गलत काम हो रहा है. इस दौरान पुलिस ने 5 लड़कियां और 1 लड़के को गिरफ्तार किया. बाकी लड़के भागने में सफल रहे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

बॉडी मसाज पॉर्लर से आमजन थे परेशान

जानकारी अनुसार, जिस प्लाजा में इस बॉडी मसाज का संचालन हो रहा था, वहां दुकान के साथ कई फ्लैट भी थे. जिसमें लोग अपने परिवार के साथ रहते थे, इस तरह की हरकतों की वजह से वो भी काफी परेशान थे, लेकिन इस कार्रवाई के बाद आमजन ने भी अब राहत की सांस ली है.

BJP का सिंबल बुलडोजर रखवाने वाले अखिलेश के बयान पर केशव मौर्य का पलटवार- सपा अपना चुनाव चिन्ह AK 47 रख ले

पुलिस को नेपाल समेत कई स्थानों की मिली लड़कियां

एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा ने बताया कि प्राइम प्लाजा में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर देर शाम टीम के साथ छापा मारा. छापेमारी के दौरान बॉडी मसाज के नाम पर गलत काम हो रहा था. जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. यहां नेपाल,सीतापुर, देवरिया, अलीगंज और मड़ियांव की लड़कियों को पकड़ा गया. वहीं, सीतापुर निवासी आरिफ को भी गिरफ्तार किया गया है.

दिवाली से पहले ही रेलवे टिकट की मार, इन राज्यों से यूपी-बिहार आने वाली ट्रेनों की सीटें फुल

सेंटर संचालक की तलाश

एसीपी ने बताया कि पुलिस अब इस सेंटर के संचालक अभिलाष तिवारी की तलाश कर रही है. क्योंकि इसका संचालन वहीं कर रहे थे. साथ ही छापेमारी के दौरान कई लड़के फरार हो गए थे. जिनकी खोजबीन की जा रही है. इसको लेकर पुलिस अब गिरफ्तार लोगों से अन्य जानकारियां भी पूछ रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें