शाहजहांपुर वकील हत्याकांडः प्रियंका, अखिलेश, मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना
- शाहजहांपुर में कोर्ट में वकील की हत्या का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है. इस मामले को लेकर विपक्ष अब योगी सरकार पर हमलावर है. इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साध प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है.

लखनऊ. शाहजहांपुर वकील हत्याकांड मामले में अब विपक्ष प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवालिया प्रश्न उठा रहा है. इस घटना के बाद से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जहां यूपी को सभी के लिए असुरक्षित बता दिया. वहीं, बसपा की मुखिया मायावती ने ट्वीट कर इस घटना को सरकार के सुरक्षा के दावों की पोल खोलने वाला बताया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद योगी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि इस घटना ने ‘एनकाउंटर सरकार ’ के झूठे प्रचार को सबके सामने रख दिया.
पुराने विवाद के चलते की वकील की हत्या
शाहजहांपुर वकील हत्याकांड को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि वकील की हत्या के मामले में एक अन्य वकील को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वकील ने अपना अपराध काबूल करते हुए पुराने विवाद में वकील की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है.
यूपी में आज कोई नहीं है सुरक्षित
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश को लोगों के लिए असुरक्षित बताया. प्रियंका ने ट्वीट किया कि कानून और न्यायिक व्यवस्था हमारे लोकतंत्र का एक अभिन्न स्तंभ है. शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े एक वकील की हत्या से साबित होता है कि आज के यूपी में कोई भी सुरक्षित नहीं है. न महिलाएं, न किसान और न ही अब वकील.
The legal and judicial fraternity is an integral pillar of our democracy. The brutal murder of an advocate in broad daylight in court premises in Shahjahanpur is another chilling reminder that no one is safe in today’s UP - not women, not farmers and now not advocates.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 18, 2021
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, बसपा-कांग्रेस ने बहिष्कार किया
योगी सरकार में यूपी 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम' में बना नंबर वन
समाजवादी पार्टी के मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया. अखिलेश ने कहा कि शाहजहांपुर में कोर्ट में ही एक वकील की सरेआम हत्या ने एनकाउंटर सरकार के झूठे प्रचार का सच जनता के सामने लाकर रख दिया है. भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग क्राइम में नंबर वन हो गया है.
शाहजहाँपुर में कोर्ट में ही एक वकील की सरेआम हत्या ने ‘एनकाउंटर सरकार’ के झूठे प्रचार का सच जनता के सामने लाकर रख दिया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 18, 2021
भाजपा सरकार में उप्र ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’ हो गया है। #भाजपा_ख़त्म
BJP के समर्थन से नितिन अग्रवाल यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष बने, सपा के नरेंद्र वर्मा चुनाव हारे
शाहजहांपुर की घटना यूपी सरकार के दावों की खोलती पोल
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यूपी में सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया कि यूपी के जिला शाहजहापुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहां की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है. अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे.
यूपी के जिला शाहजहाँपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहाँ की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे।
— Mayawati (@Mayawati) October 18, 2021
बता दें कि सोमवार को शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में बदमाशों ने एक वकील की गोली मार हत्या कर दी. जब तक गोली की आवाज सुन पुलिस कर्मी पहुंचते बदमाशों मौके से फरार हो गए. वकील जलालाबाद निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह का शव कोर्ट की तीसरी मंजिल पर मिला. साथ ही पुलिस को मौके से एक देसी पिस्टल भी मिली. मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाअधिकारी मामले की जांत कर रहे हैं.
अन्य खबरें
गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- किसानों की मांग नहीं मानी तो ये सरकार दोबारा नहीं आएगी
पांचवीं बेटी को जन्म देने पर ससुराल वालों ने पिला दिया जहर, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
तेज आवाज के साथ रोडवेज बस की इंजन फेल, यात्रियों को किया गया दूसरी बस में शिफ्ट
वाराणसी: तीन दिन बाद बाजार खुलने से शहर में भीषण जाम, सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार