लखनऊ में नजरबंद की गईं मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Sep 2020, 5:32 PM IST
  • बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर ताला-थाली बजाओ प्रदर्शन की रूपरेखा रचने वाली मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा का आरोप है कि लखनऊ पुलिस ने उन्हें घर पर ही नजरबंद कर दिया है.
लखनऊ में नजरबंद की गईं मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया

लखनऊ. मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें घर पर ही नजरबंद कर दिया है. सुमैया राणा की अगुवाई में मंगलवार दोपहर 2 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के पास कालिदास चौराहे पर धरना दिया जाना था जिसे रोकने के लिए सोमवार रात से ही सुमैया राणा के घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए.

लखनऊ पुलिस की ओर से सुमैया राणा को एक नोटिस भी भेजा गया है जिसमें कोरोना वायरस के नियम और धारा 144 प्रभावी होने का हवाला देते हुए प्रदर्शन पर पाबंदी होने का जिक्र किया गया है. 

लखनऊ: कोरोना पॉजिटिव ADM विश्व भूषण ने हाथ जोड़ मांगी मदद, मां की हालत गंभीर

हाल ही में बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर ताला-थाली बजाओ प्रदर्शन की रूपरेखा सुमैया राणा ने ही रची थी. इससे पहले सीएए विरोध के दौरान भी सुमैया राणा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

लखनऊ: चीन पर योगी की मार, खिलौना नीति लाकर बनाएंगे भारत को आत्मनिर्भर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें