शिया और सुन्नी उलमा ने कहा- वसीम रिजवी मुसलमान नहीं, कब्रिस्तान में नहीं दफनाया जाय
- सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ शिया और सुन्नी उलमाओं ने रविवार को एक साथ मंच साझा किया. वही दूसरी तरफ वसीम रिजवी के भाई ने एक विडिओ जारी कर उनसे सभी रिश्ते तोड़ने की बात कही.

लखनऊ. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चैरमैन वसीम रिजवी ने कुरान के 26 आयतों को हटाने की बात कही थी. वही उन्होनें इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की है. जिसके बाद से सिया और सुन्नी उलमा दोनों इनके खिलाफ हो गए है. इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ रविवार को मंच भी साझा कर वसीम को इस्लाम और कुरान का दुश्मन और आतंकवादी बताते हुए सभी से सामाजिक बहिष्कार करने के लिए कहा. इस बैठक में एक उलमा ने तो यह तक कह दिया कि वसीम मुसलमान नहीं है, इसलिए उन्हें मुस्लिम कब्रिस्तानों में दफनाया नहीं जा सकता हैं.
शिया व सुन्नी के उलमाओं के बीच हुए इस बैठक से वसीम रिजवी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए केंद्र व राज्य सरकार को पत्र लिख उलमाओं ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही यह भी मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट वसीम की याचिका को खारिज कर दे. इतना ही नही उन्होंने यह भी मांग की है कि वसीम के ऊपर भारी जुर्माना लगाते हुए आतंकवाद फैलाने के जुर्म में मुकदमा भी दर्ज किया जाए.
वसीम रिजवी की याचिका पर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन तेज, बैरिकेंटिंग और पुलिस तैनात
आपको बता दे कि वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए याचिका दायर की है. साथ में यह भी कहा है कि यह आयते आतंकवाद को बढ़ावा देती है, इसलिए इन्हें हटा देना चाहिए. जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय से बहुत से लोग उनके खिलाफ हो गए है. इतना ही नहीं उनके भाई ने एक वीडियो जारी कहा है कि वह वसीम रिजवी से सभी रिश्ते नाते तोड़ रहे है. उनका उनके परिवार और माँ से किसी तरह का रिश्ता नहीं है. साथ में उनके भाई ने वसीम को पागल करार कर दिया है.
होली पर कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार तैयार, फोकस सैंपलिंग अभियान शुरू
अन्य खबरें
लखनऊ में चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
लखनऊ में अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप, केस दर्ज
लखनऊ आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 109 पेटी शराब की बरामद, 3 अरेस्ट
लखनऊ: बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर वसूले 86,200 रुपए, मुकदमा दर्ज