अपनी किताब 'मोहम्मद' को लेकर विवादों में रहें वसीम रिजवी आज स्वीकारेंगे हिंदू धर्म
- मुस्लिम संगठनों के निशाने पर रहे शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी आज इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाएंगे. आज सुबह साढ़े 10 बजे डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंम्हानंद गिरी महाराज वसीम रिजवी को पूरी रीति रिवाज के साथ सनातन धर्म ग्रहण करवाएंगे. हाल के दिनों में वसीम रिजवी ने अपनी किताब मोहम्मद जारी की थी. जिस पर विवाद हो गया था. वसीम रिजवी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी आज इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाएंगे. आज सुबह साढ़े 10 बजे डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंम्हानंद गिरी महाराज वसीम रिजवी को पूरी रीति रिवाज के साथ सनातन धर्म ग्रहण करवाएंगे. हाल के दिनों में वसीम रिजवी मुस्लिम संगठनों के निशाने पर रहे हैं. अपनी किताब मोहम्मद के कारण वसीम रिजवी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में मुकदमा दर्ज किया गया था.
क्या लिखा है किताब में?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में वसीम रिजवी ने था कहा कि उनकी किताब मोहम्मद को मुसलमानों समेत दुनिया के हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा था कि अगर कोई इसे पढ़ेगा तो वह धर्मांतरण करके इस्लाम नहीं अपनाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया था कि किताब में लिखी बातों के लिए उन्होंने 350 रेफरेंस दिए हैं. उन्होंने कहा, "इस किताब को पढ़ना बहुत जरूरी है. मैंने वो हिडन फैक्ट्स ढूंढ-ढूंढ के निकाले हैं जो जल्दी मुहैया नहीं हो सकते और सबूत के साथ निकाले हैं, 350 रेफरेंस हैं उसमें किताबों के.
माफियाओं पर बुलडोजर चलने पर सबसे ज्यादा परेशानी समाजवादी पार्टी को होती है: CM योगी
वहीं वसीम रिजवी पर आरोप है कि उनकी किताब ‘मोहम्मद’ में अल्लाह के नबी के बारे में झूठे आरोप और गन्दे लफ्जों का इस्तेमाल किया गया हैं. जिससे सभी मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं. हाल ही में देहरादून शहर जामा मस्जिद काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा था कि रिजवी ने किताब के जरिये पैगंबर की शान में गुस्ताखी की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Video: CM योगी से मिलने पहुंचे SP विधायक को रोका, तो MLA ने डिप्टी SP के सिर से सिर लड़ाया
कब्रिस्तान में दफन नहीं श्मशान में जलना चाहता हूं
हाल ही में रिजवी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि, " मेरी हत्या करने और गर्दन काटने की साजिश रची जा रही है. मेरा गुनाह सिर्फ इतना है कि मैंने कुरान की 26 आयतों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. मुसलमान मुझे मारना चाहते हैं और ऐलान किया है कि मुझे किसी कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे. इसलिए मरने के बार मेरा अंतिम संस्कार शमशान में कर दिया जाए."
अन्य खबरें
लखनऊ: 10 दिन पहले चोरी हुआ मिराज फाइटर प्लेन का टायर सड़क किनारे मिला
विजय वर्ष समारोह को लेकर लखनऊ में 3 दिन बदला रहेगा ट्रैफिक, जानें नए आवागमन के मार्ग
VIDEO: लखनऊ में कैंडल मार्च निकाल रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर UP पुलिस का लाठीचार्ज