शिवपाल की प्रसपा की को मिला स्टूल सिंबल तो बोले- अखिलेश, सपा का सहयोग करेंगे
- प्रासपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव की पार्टी सपा को सहयोग देने का आदेश दिया है. वहीं शिवपाल यादव की पार्टी प्रासपा को यूपी चुनाव 2022 के लिए स्टूल सिंबल मिला है.

लखनऊ. दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह मिल गया है. प्रसपा को चुनाव आयोग की तरफ से नया चुनाव चिन्ह मिला है. वहीं चुनाव चिन्ह स्टूल है. जिसे निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रसपा को आवंटित किया गया है. प्रसपा को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद शिवपाल याद ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी को सहयोग देने का निर्देश दिया है. जिससे एकदम साफ हो गया है कि शिवपाल यदव और अखिलेश यादव मिलकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव के लिर प्रसपा और सपा पार्टी का गठबंधन तय हो गया है. वहीं इसको लेकर शिवपाल यादव ने भी घोषणा कर दी है. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए सपा से गठबंधन कर रहे है. वहीं प्रसपा का सपा के साथ गठबंधन होने पर शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को सपा का अगला नेताजी बताया था.
UP: नए वोटर लिखेंगे योगी, अखिलेश, माया, प्रियंका की किस्मत, 52 लाख मतदाता नया होगा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रसपा के कई उम्मीदवार साइकिल चुनाव चिन्ह से ही यूपी चुनाव लड़ना चाहते है. इसके साथ ही सपा प्रसपा के साथ मे विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे थे. जिसको अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने अब साफ कर दिया. वहीं प्रसपा के साथ गठबंधन के लिए हाल ही में अखिलेश ने शिवपाल के आवास पर मुलाकात भी किया.
अन्य खबरें
लखनऊ से मुंबई यात्रियों को वेटिंग टिकट से राहत, 5 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ नगर निगम हाऊस टैक्स के साथ अब यूजर चार्ज भी वसूलेगा, बैठक में कई अहम फैसले
लखनऊः भूमाफिया दिलीप सिंह बाफिला की 48 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी जब्त
कोरोना Omicron का खौफ: लखनऊ के बाजारों में चलेगा No मास्क No सामान अभियान