अखिलेश की ना फिर भी गठबंधन को तैयार चाचा शिवपाल, बताई BJP से जुड़ी ऐसी वजह...
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गठबंधन के संकेत दिए हैं. शिवपाल ने कहा है कि की सपा के साथ जितनी जल्दी हमारा गठबंधन होगा उससे बीजेपी को हराने में मदद मिलेगी.
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर से अपने भतीजे और सपा अध्यक्ष अखिलेश को गठबंधन के संकेत दिए हैं. शिवपाल ने कहा कि जितनी जल्दी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होगा उससे भाजपा को हराने में मदद मिलेगी. शिवपाल ने ये बात आगरा में यूपी विधानसभा 2022 के लिए चल रही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के दौरान कहीं. इसके साथ ही शिवपाल ने कहा बीजेपी सरकार को हटाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकसाथ आना होगा. इसके साथ ही शिवपाल ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल ने कहा बीजेपी सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है और यह सरकार किसानों को मारने पर उतारू है. बीजेपी सरकार में किसान काफी परेशान है और पिछले कई महीनों से आंदोलन पर बैठे किसानों में से पांच सौ से अधिक किसान जान गवां चुके हैं.
शिवपाल यादव ने अपनी रथ यात्रा की शुरुआत कान्हा की नगरी वृंदावन से शुरु की है और इनके रथ में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी नजर आए थे. वहीं आज बुधवार को यह यात्रा आगरा पहुंची और आगरा में शिवपाल यादव की रथ यात्रा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा प्रदेश के सभी 75 जिलो में जाएगी और वृंदावन से शुरु हुई इस यात्रा का समापन श्रीराम की नगरी अयोध्या में होगा.
अखिलेश का विजय रथ यात्रा में CM योगी पर वार, कहा आय तो नहीं, मंहगाई जरूर दोगुनी हो गई
हर दूरी हमने नापी है नजदीक तुम्हारे आने को pic.twitter.com/8APImLbxQL
— Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) (@psplofficial) October 13, 2021
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने अपने भतीजे के साथ गठबंधन की बात कही है. इससे पहली भी शिवपाल खुले मंच से अखिलेश को गठबंधन का न्यौता दे चुके हैं. शिवपाल ने कहा था कि हमने तो कई बार अखिलेश से मिलने और बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. वहीं इस समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यूपी चुनाव को देखते हुए कानपुर से विजय यात्रा की शुरुआत कर दी है.
अन्य खबरें
अखिलेश का विजय रथ यात्रा में CM योगी पर वार, कहा आय तो नहीं, मंहगाई जरूर दोगुनी हो गई
दशहरे पर मिठाई नहीं जहर बेचने की तैयारी में थे नामी दुकानदार, रेड में मिली मिलावटखोरी
नीति आयोग ने जारी की ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग, UP के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह
योगी सरकार का आदेश, यूपी के स्कूलों में लगाई जाएगी आरोग्य वाटिका, ये हैं फायदे