पारासेलिंग करते हुए टूट गई रस्सी, समंदर में गिरा कपल,दिल दहलाने वाला Video Viral

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 22nd Dec 2021, 3:31 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें दो महिलाएं पैरासेलिंग करती हुई नजर आती हैं. लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. ये घटना महाराष्ट्र के अलीबाग की है. वीडियो को 41 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
पारासेलिंग करते हुए टूट गई रस्सी, समंदर में गिरा कपल,दिल दहलाने वाला Video Viral

कहते हैं 'लाइफ इज एडवेंचर', लेकिन कभी-कभी यह एडवेंचर खतरनाक साबित हो जाता है. अभी हाल ही में आपको एक घटना याद होगी जहां पैराशूट की रस्सी के टूटने के बाद एक जोड़े की पैरासेलिंग की सवारी एक बुरे सपने में बदल गई थी. दंपति समुद्र में गिर गए, लेकिन बाद में उन्हें बचा लिया गया था. अब इसी तरह की एक और घटना सामने आई है. जिसमें दो महिलाओं के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. जिसमें दो महिलाएं पैरासेलिंग करती हुई नजर आती हैं. लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. ये घटना महाराष्ट्र के अलीबाग की है. हैरान कर देने वाली यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस दिल दहला देने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. जिसने भी इस वीडियो को देखा वह सहम गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखा जा सकता है कि दो महिलाएं पैरासेलिंग का लुफ्त उठा रही हैं. जैसे ही सवारी शुरू होती है तब तक सब कुछ ठीक चल रहा होता है, लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी पैराशूट की रस्सी टूट जाती है. जिसके बाद दोनों पैराशूट के साथ तेजी से नीचे आ गिरते हैं. एडवेंचर गेम के चलते महिलाएं हादसे का शिकार हो जाती है. वीडियो को देखकर दर्शकों में दहशत फैल गई है.

41 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स न केवल अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, बल्कि इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग हैरान हैं.

सेफ्टी मेजर्स का ध्यान न रखने का लगाया आरोप

कुछ लोगों ने सेफ्टी मेजर्स का ध्यान न रखने का भी आरोप लगाया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये स्टंट ऑर्गेनाइजर किसी भी सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन नहीं करते. शासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.’ जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं जाहिर तौर पर मुंबई के साकी नाका की रहने वाली थीं और पारिवारिक पिकनिक के लिए अलीबाग आई थीं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें