गुंडा टैक्स न देने पर दुकानदार और बेटी को दबंगों ने पीटा, दुकानदार की मौत
- लखनऊ में बुधवार को ठेला दुकानदार के गुंडा टैक्स देने से मना करने पर दबंगों ने उसके साथ हाथापाई की. इस दौरान दुकानदार बेहोश होकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई.
_1618630963423_1620877669126.jpg)
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ठेला दुकानदार के गुंडा टैक्स देने से मना करने पर दबंगों ने उसके साथ हाथापाई की. पिता को बचाने के लिए दौड़ी बेटी को भी दबंगों ने जमकर पीट दिया. इस दौरान दुकानदार बेहोश होकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों के तहरीर पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला मड़ियांव के नौबस्ता इलाके का है. जानकारी के मुताबिक यहां के रहने वाले प्रदीप गुप्ता (55) व्यवसायी गुड्डू की दुकान के बाहर कपड़े का ठेला लगाते हैं. बुधवार को प्रदीप ने ठेला लगया हुआ था. इस बीच गुड्डू और उसका बेटा गौरव ठेले के पास पहुंचे और प्रदीप से गुंडा टैक्स वसूलने लगे. इस पर प्रदीप ने रुपये न होने की बात कही. जिसके बाद गुड्डू और उसका बेटा प्रदीप के साथ हाथापाई करने लगे.
लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
पिता को बचाने के लिए मौके पर पहुंची प्रदीप की बेटी को भी दबंगों ने पीट दिया. प्रदीप की बेटी के मुताबिक, इस दौरान उसके पिता बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें ट्रामा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया.
Ramzan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 13 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल
वहीं पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि दुकान के बार ठेला लगाने को लेकर गुड्डू और प्रदीप के बीच झगड़ा हुआ था. प्रदीप की मौत हार्ट अटैक से हुई है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अन्य खबरें
लखनऊ PGI का CM योगी आदित्यनाथ ने किया औचक निरीक्षण, पूछा मरीजों का हाल
योगी सरकार का बड़ा फैसला- उत्तर प्रदेश के आठ CMO का ट्रांसफर
लखनऊ में कोरोना नियमों के साथ खुलेंगे शराब ठेके, जानें खुलने और बंद होने का समय