पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने चलाई गोली, सिपाही घायल

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 1:58 PM IST
  • सीतापुर में पुलिस चेकिंग के दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई है. मौके पर मौजूद आरक्षी घायल हो गए हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तब बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
बदमाशों ने चलाई गोली. प्रतीकात्मक फोटो.

लखनऊ। लखनऊ के सीतापुर में पुलिस चेकिंग के दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई. मौके पर मौजूद आरक्षी घायल हो गए हैं. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलाई जिससे दूसरे पुलिस वाले सुरक्षित बचे हुए हैं. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सांडा इलाके में घटी है.

सांडा चौकी इंचार्ज चेकिंग कर रहे थे

रविवार की सुबह बाइक सवार कुछ बदमाश रास्ते से गुजर रहे थे. ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तब बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. दरअसल सांडा चौकी इंचार्ज रामचंद्र यादव पुलिस फोर्स के साथ अपने इलाके में चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसाई. चलाई जा रही गोलियों की छर्रे के कारण ड्यूटी पर तैनात आरक्षी घायल हो गए हैं.

UP: कोयले की किल्लत से होने लगी बत्ती गुल, गावों में आधे दिन बिजली नहीं, शहरों में भी कटौती शुरू

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की

बदमाशों के गोलियों का जवाब देने के लिए पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई. हालांकि बदमाश पुलिस की गोली से बचकर भागने में कामयाब हो गए. बदमाशों की फायरिंग में घायल हुए आरक्षी समरजीत को मुख्य आरक्षी सतीश चंद्र यादव और आरक्षी संदीप यादव की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बदमाशों की फायरिंग की खबर सुनकर आसपास के थानों की पुलिस जगह जगह नाकेबंदी और चेकिंग अभियान चलाने लगी. हालांकि बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए.

IIT कानपुर में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें