यूपी में मानसून की दस्तक, लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Jun 2021, 11:49 PM IST
  • दक्षिण पश्चिम मानसून ने रविवार को उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है. इस मानसून के चलते राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हवा के कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को तेज रफ्तार हवाओं के साथ जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया.
रविवार को राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई.

लखनऊ- दक्षिण पश्चिम मानसून ने रविवार को उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है. इस मानसून के चलते राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हवा के कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को तेज रफ्तार हवाओं के साथ जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश और आंधी का सिलसिला कम से कम आगामी 5 दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान पूरब के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाको में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है. रविवार शाम लखनऊ के गोमती नगर समेत कई इलाको में करीब दो घंटों तक जोरदार बरसात हुई, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई.

लखनऊ: दिसंबर में शुरू होगा इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम, जानें

एटा में जैथरा क्षेत्र के नगला परमसुख गांव में बारिश के चलते एक मकान का लिंटर गिरने से मां बेटी की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस आपदा से घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने जिलाधिकारी को मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें