अखिलेश बोले- मंत्री टेनी सस्पेंड हों, योगी अपना फेवरिट बुलडोजर लखीमपुर खीरी कब ले जा रहे?

Smart News Team, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 3:50 PM IST
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को रायबरेली में कहा कि लखीमपुर खीरी कांड में मोदी सरकार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को सस्पेंड कर देना चाहिए.
राजयबरेली में सपा की रैली को संबोधित करते पूर्व सीएम अखिलेश यादव (फोटो- सपा ट्विटर)

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को रायबरेली कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को सस्पेंड कर देना चाहिए. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को यह बताना चाहिए कि वह अपना फेवरिट बुलडोजर लखीमपुर खीरी कब ले जा रहे हैं.

अखिलेश ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. लोग तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक वे डबल इंजन वाली सरकार के यूपी के इंजन को बाहर नहीं कर देते. मुझे पूरा यकीन है कि आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. जो लोग यूपी को नंबर 1 बनाने का दावा करते हैं, वे वास्तव में हिरासत में होने वाली मौतों, हंगर इंडेक्स, किसानों की आत्महत्या, बैंक और सरकारी कंपनियों को बेचने जैसे अन्य मुद्दों पर बात कर रहे होते हैं.

उन्होंने कहा, 'यूपी किन क्षेत्रों में नंबर वन है? यहां ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं बल्कि ईज ऑफ डूइंग क्राइम है. सड़कों की हालत देखिए, उदघाटन के लिए नई सड़क पर नारियल फोड़ोगे तो नारियल नहीं टूटेगा, सड़क टूट जाएगी.' गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की शुरुआत मायावती ने की थी. ये लोग (BJP वाले) मायावती के शुरू किए गए प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर रहे हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें