विजय यात्रा में अखिलेश का वादा, UP में सपा सरकार बनने पर 3 महीने के भीतर होगी जाति जनगणना

Swati Gautam, Last updated: Wed, 22nd Dec 2021, 10:10 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी में विजय यात्रा के दौरान कहा कि आगामी यूपी चुनावों में अगर सपा की सरकार बनती है तो हम तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना कराकर सबको आबादी के अनुसार हक दिलाएंगे.
विजय यात्रा में अखिलेश का वादा, UP में सपा सरकार बनने पर 3 महीने के भीतर होगी जाति जनगणना. file photo

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में विजय यात्रा की. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्रिश्चियन मैदान में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जातीय जनगणना चाहते हैं. आगामी यूपी चुनावों में अगर सपा की सरकार बनती है तो हम तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना कराकर सबको आबादी के अनुसार हक दिलाएंगे. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उनकी पार्टी (सपा) अपने सभी वादों को पूरा करेगी, जैसा कि पहले से करती आई है.

इस विजय यात्रा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी सरकार पर भी जमकर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल संस्थानों के रंग और नाम बदलने, आधारशिला रखने और पहले से पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए अच्छे हैं. इतना ही नहीं अखिलेश ने जनता से सवाल करते हुए आगे कहा कि क्या आपको इस बार 'योगी' सरकार की जरूरत है या 'योग्य' सरकार की जरूरत है.

CM योगी का ड्रोन तकनीक प्रशिक्षण के लिए निर्देश, UP में निर्माण यूनिट की होगी स्थापना

मैनपुरी में हुई समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय यात्रा के दौरान काफी बड़ी मात्रा में भीड़ देखने को मिली. जैसे ही अखिलेश यादव ने पहुंचने की खबर लोगों तक पहुंची तो उत्साहित सपाई बेकाबू हो गए और बैरिकेडिंग तोड़ दी. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुख्य मंच के पास बने छोटे मंच पर चढ़ गए, इससे मंच भी टूट गया. भीड़ में भी कई कार्यकर्ता दब गए. पुलिस ने मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें