अपर्णा के BJP में जाने की खबरों पर अखिलेश का जवाब, यह हमारे घर का मामला, सब ठीक है
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की बीजेपी ज्वाइन करने की खबरों को करारा जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को हमारे परिवार की ज्यादा चिंता है, यह हमारे परिवार का मामला है और सब ठीक है.

लखनऊ. अगले महीने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके चलते राजनीति में नेताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है. हाल ही में बीजेपी के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं तो वहीं कुछ अटकलें ये भी लगाई जा रही थीं कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. लेकिन इन अटकलों पर विराम लगाते हुए रविवार को अपर्णा यादव ने कहा कि यह केवल एक अफवाह है. वह भाजपा में नहीं जाएंगी. जिसके बाद अब सोमवार को अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा को हमारे परिवार की ज्यादा चिंता है, यह हमारे परिवार का मामला है और सब ठीक है.
अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेस के दौरान कहा कि उनको हमारे परिवार की ज्यादा चिंता है, लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बड़े-बड़े षडयंत्र और साजिश की जा रही हैं. इससे पहले आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के साथ गठबंधन की बात न बनने पर भी अखिलेश ने उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था. अखिलेश ने कहा था कि किसी चंद्रशेखर को फोन किया और उन्होंने गठबंधन से मना कर दिया. यूपी के चुनाव के लिये बड़ी साजिश हो रही है.
अखिलेश का चुनाव आयोग से सवाल, SP के लिए पाबंदी लेकिन BJP प्रत्याशी निकाल रहे जुलूस
रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी अपर्णा यादव को लेकर कहा था कि वह पहले पार्टी के लिए काम करें, फिर कोई उम्मीद करें. साथ ही कहा था कि उनको समाजवादी पार्टी में ही रहना चाहिए. कई दिनों ने यूपी की सियासत में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी की बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें फैली हुई हैं. जिसके बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी को कहा है कि हमारे परिवार में सब ठीक है वी चिंता न करें.
अन्य खबरें
साली को घर में रखने के चक्कर में कलयुगी पिता ने 9 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट
CGPSC : छत्तीसगढ़ में अफसर बनने का मौका, पौने दो लाख सैलरी, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान जूनियर इंजीनियर के 1092 पदों पर निकाली भर्ती, जानें ऐसे करें आवेदन
इंदौर के बिल्डर की हवस भरी दुनिया, फार्म हाउस पर न्यूड पार्टियां, सेक्स टॉयज मिले