अखिलेश यादव ने महानवमी पर दी रामनवमी की बधाई, BJP बोली- टोपी मत पहनाओ
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को महानवमी पर रामनवमी की बधाई देते हुए ट्वीट किया. अखिलेश की इस बधाई वाले ट्वीट पर यूपी बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि आप जनता को टोपी मत पहनाइए वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है.
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी पर ट्वीट करते हुए रामनवमी की बधाई दी. सपा अध्यक्ष अखिलेश के इस ट्वीट के बाद यूपी बीजेपी ने तंज कसते हुए ट्वीट करते लिखा जिस अखिलेश यादव जी को यह तक नहीं पता कि रामनवमी और महानवमी में क्या अंतर है, वो 'राम' और 'परशुराम' की बात करते हैं. जनता को मत पहनाइए 'टोपी', वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है. हालांकि ट्रोलिंग के बाद गलती का अहसास होने पर अखिलेश ने पुराने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट करते हुए महानवमी की बधाई दी है. अखिलेश के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्हें काफी ट्रोल किया, कुछ लोगों ने कहा पहले ट्वीट को क्यों डिलीट कर दिया सुल्तान.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सोशल मीडिया पर किसी नेता से ऐसा गलती हुई है. इससे पहले भी कई नेता या सेलिब्रिटी इस तरह की गलत कर चुके हैं. कुछ नेताओं ने बकायदा महानवमी को रामनवमी मानते हुए भगवान श्री राम के फोटो के साथ बधाई दी है. बता दें कि यह गलती इसलिए भी हुई है कि लोगों को लगता है कि जो नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी आती है लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि रामनवमी चैत्र नवरात्रि में पड़ता है. अब जो नवमी है वह शारदीय नवरात्रि के बाद आई है और इस नवमी को महानवमी कहते हैं और उस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है.
यूपी चुनाव: सपा की सरकार आई तो किसानों के लिए अलग से जारी होगा फंड- अखिलेश यादव
जिस @yadavakhilesh जी को यह तक नहीं पता कि रामनवमी और महानवमी में क्या अंतर है, वो 'राम' और 'परशुराम' की बात करते हैं...
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 14, 2021
जनता को मत पहनाइए 'टोपी', वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है...#BJP4UP pic.twitter.com/ZxlfNVhFZ4
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी पर ट्वीट करते हुए रामनवमी की बधाई दी. सपा अध्यक्ष अखिलेश के इस ट्वीट के बाद यूपी बीजेपी ने तंज कसते हुए ट्वीट करते लिखा जिस अखिलेश यादव जी को यह तक नहीं पता कि रामनवमी और महानवमी में क्या अंतर है, वो 'राम' और 'परशुराम' की बात करते हैं. जनता को मत पहनाइए 'टोपी', वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है. हालांकि ट्रोलिंग के बाद गलती का अहसास होने पर अखिलेश ने पुराने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट करते हुए महानवमी की बधाई दी है. अखिलेश के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्हें काफी ट्रोल किया, कुछ लोगों ने कहा पहले ट्वीट को क्यों डिलीट कर दिया सुल्तान.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सोशल मीडिया पर किसी नेता से ऐसा गलती हुई है. इससे पहले भी कई नेता या सेलिब्रिटी इस तरह की गलत कर चुके हैं. कुछ नेताओं ने बकायदा महानवमी को रामनवमी मानते हुए भगवान श्री राम के फोटो के साथ बधाई दी है. बता दें कि यह गलती इसलिए भी हुई है कि लोगों को लगता है कि जो नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी आती है लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि रामनवमी चैत्र नवरात्रि में पड़ता है. अब जो नवमी है वह शारदीय नवरात्रि के बाद आई है और इस नवमी को महानवमी कहते हैं और उस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है.
यूपी चुनाव: सपा की सरकार आई तो किसानों के लिए अलग से जारी होगा फंड- अखिलेश यादव
|#+|
अखिलेश यादव इस समय यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को देखते हुए सपा विजय यात्रा निकाल रहे हैं. सपा की विजय यात्रा का रथ कानपुर से शुरू हुआ था और उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत करने से पहले अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया था. अखिलेश की समाजवादी विजय यात्रा यूपी का जनादेश आ रहे हैं अखिलेश के नाम से प्रदेश के हर जिलें में जाएगी.
अन्य खबरें
इंडियन ऑयल के 469 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई, फुल डिटेल्स
लखनऊ यूनिवर्सिटी में 36 पदों पर वैकैंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
यूपी में अब बिना थाने गए फोन पर मिनटों में होगी FIR, UPCOP ऐप का परीक्षण पूरा
यूपी ग्राम स्वरोजगार स्कीम: बिजनेस को एक लाख लोन के साथ ये सुविधा भी देगी योगी सरकार