SP अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित, कल कराया था टेस्ट,CM योगी भी हैं आइसोलेट

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Apr 2021, 10:20 AM IST
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हुए. अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उन्होनें खुद को आइसोलेट कर लिया है.
अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित.

लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. अखिलेश यादव ने मंगलवार को कोविड टेस्ट कराया था. अखिलेश यादव ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होनें खुद को आइसोलेट कर लिया है. होम आइसोलेशन में ही उनका ट्रीटमेंट शुरू हो गया है. वहीं योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह भी होम आइसोलेट हो गए हैं. 

सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करके बताया उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होनें खुद को अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. इसी के साथ उन्होनें कहा कि पिछले दिनों जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो कोविड टेस्ट करा लें और विनती करते हुए कहा कि कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहें.  

UP पंचायत चुनाव: केजरीवाल ने वीडियो जारी कर आप प्रत्‍याशियों के लिए मांगा समर्थन

अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित.

UP पंचायत चुनाव: BJP सांसद ने की टालने की मांग, बोले-जान बचाना जरूरी, चुनाव नहीं

अखिलेश यादव रविवार को हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मिले थे. नरेंद्र गिरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुलाकात के दौरान नरेंद्र गिरी ने अखिलेश यादव को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आर्शीवाद दिया था. 

लखनऊ की एक सीट पर जिला पंचायत सदस्य के लिए 33 कैंडिडेट्स मैदान में

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें