BJP राज में बढ़े क्राइम से पूरी दुनिया में कुख्यात हो गया यूपी: अखिलेश यादव

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 9:10 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को अपराध बढ़ाने और प्रदेश को अपराधों के लिए कुख्यात करने का आरोप लगाया है. प्रदेश की जनता का सरकार से विश्वास खत्म हो गया है. प्रदेश में तंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. समाजवादी सरकार बनने पर ही प्रदेश के लोगों को लाभ मिल पाएगा.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने योगी आदित्यराज सरकार पर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

लखनऊ. यूपी की आदित्यनाथ सरकार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपराध बढ़ाने और प्रदेश को अपराधों के लिए कुख्यात करने का आरोप लगाया है. प्रदेश की जनता का सरकार से विश्वास खत्म हो गया है. प्रदेश में तंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. समाजवादी सरकार बनने पर ही प्रदेश के लोगों को लाभ मिल पाएगा. 

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा है कि उनकी कागजी सख्ती लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है. लोग लगातार दहशत के माहौल में जीने के लिए मजबूर हैं. अखिलेश ने कहा कि सरकार की अपराधियों के सामने नाकामियों देखने को मिल रही है लखनऊ विभूतिखंड में सरेआम गोलियां चली. प्रदेश में लूट, अपहरण की घटनाएं आम हो गई हैं. हाल में ही ठाकुरगंज लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है. इसके अलावा गोरखपुर युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई और लाश फेंक दिया गया.

लखनऊ पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कमिश्नर ने किया 30 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर

जहरीली शराब पीने वाले लोगों की समस्याएं लगातार देखने को मिल रही हैं. पिछले तीन वर्षों में दर्जनों जिलों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़ी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बुलंदशहर में जहरीली शराब मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया. इन नौ सदस्यों की टीम में राकेश यादव सदस्य विधान परिषद, जितेंद्र यादव सदस्य विधान परिषद, महेश आर्या, अमजद अली गुड्डू जिलाध्यक्ष बुलंदशहर, राहुल यादव जिला महासचिव, राजकुमार भुर्जी, हरिश्चंद्र प्रजापति, फकीर चंद्र , राजीव लोधी व बादल यादव शामिल हैं.

UK से आने वाले यात्रियों को कम से कम 7 दिन क्वारंटाइन करें: CM योगी आदित्यनाथ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें