यूपी को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं: अखिलेश यादव

Somya Sri, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 5:24 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई काम नहीं है, भाजपा सरकार सिर्फ नाम बदलना, रंग बदलना, नेम प्लेट बदलवाना, स्‍टूल पर बिठाना, होर्डिंग लगवाना, गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना, फोटो हटवाना, गड्ढों की जगह जेब भरना जानती है. ये मिलावट वाले, झूठ बोलने वाले, धुआं उड़ाने वाले और टायर चढ़ाने वाले लोग हैं और जनता इनसे बहुत नाराज है, प्रदेश को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब ज्यादा वक्त नहीं है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश को योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार की जरूरत है.

योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं

अखिलेश यादव ने कहा कि,"भाजपा सरकार के पास कोई काम नहीं है, भाजपा सरकार सिर्फ नाम बदलना, रंग बदलना, नेम प्लेट बदलवाना, स्‍टूल पर बिठाना, होर्डिंग लगवाना, गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना, फोटो हटवाना, गड्ढों की जगह जेब भरना जानती है. ये मिलावट वाले, झूठ बोलने वाले, धुआं उड़ाने वाले और टायर चढ़ाने वाले लोग हैं और जनता इनसे बहुत नाराज है, प्रदेश को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं."

लखीमपुर खीरी हिंसा: अखिलेश यादव पर FIR दर्ज, धारा 144 उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

सपा मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण

मालूम हो कि अखिलेश यादव आज यानी रविवार को सदस्यता ग्रहण करवा रहे थे. अखिलेश ने सपा मुख्यालय में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता हरिकिशोर तिवारी, मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा और उनके समर्थकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सभी सवालों के जवाब खुल कर दिए. उन्होंने पेट्रोल डीजल के दाम पर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

महंगाई से जनता परेशान है

अखिलेश यादव ने कहा कि," लखनऊ के साथ-साथ कई जगह पेट्रोल सौ रुपये के पार हो गया, जनता को हर चीज महंगी खरीदनी पड़ रही है, जनता परेशान है और ऐसे में भाजपा को लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए." इसके अलावा उन्होंने जातीय जनगणना कराने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के वक्त भी नेता जी (मुलायम सिंह यादव), लालू प्रसाद यादव और शरद यादव ने जातीय जनगणना कराने की मांग की थी.

यूपी चुनाव: BJP का सामाजिक सम्मेलन रविवार से शुरू, CM योगी समेत ये नेता रहेंगे मौजूद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें