सरकारी संपत्ति बेचकर देश को कंगाल बना रही मोदी सरकार : अखिलेश यादव

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 8:29 PM IST
  • सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर देश को कंगाल कर रही है. केंद्र सरकार ने देश के व्यापारियों को नुक्सान पहुंचाया है. 2022 में समाजवादी सरकार बनने के बाद व्यापारी वर्ग के लिए काम करेगी. 
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर देश की संपत्ति बेचकर कंगाल करने का आरोप लगाया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक गर्माहट बढ़ती जा रही है. चुनाव को देखते हुए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है की नरेंद्र मोदी सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर देश को कंगाल करने का काम कर रही है. भाजपा सरकार देश को चलाने में नाकाम है इस वजह से सरकार देश की संपत्तियां बेच रही है. इस सरकार ने सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग को नुक्सान पहुंचाया है. 

अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश के वुयापरियों की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है की भाजपा की सरकार ने अभी तक देश के पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाया है. आम जनता महंगाई की मार से त्रस्तहै और उद्योगपतियों की संपत्ति लगातार बढ़ रही है. देश के व्यापारियों का मान-सम्मान सपा की सरकार में ही संभव है. भाजपा ने सरकार बनाने के बाद सिर्फ अपना ही विकास किया है. भाजपा व्यापारी वर्ग के लिए कोई भी अच्छा काम करने में नाकाम रही है. 2022 के चुनाव में समाजवादी की सरकार बनने के बाद व्यापारी वर्ग के हित के लिए सरकार काम करेगी.

यूपी में मुहर्रम जुलूस पर योगी सरकार ने लगाई रोक, आदेश जारी

अखिलेश यादव ने आगे कहा की भाजपा ने लोकसभा चुनाव और यूपी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जनता से धोखा किया है. केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ही अर्थव्यवस्था का बुरा हाल हुआ है. समाजवादी पार्टी किसानों से वाद करती है की उनकी सरकार में किसानों को पूरी तरह से सहयोग किया जायेगा. उनकी सुरक्षा की गारंटी सपा सरकार की होगी. भाजपा ने जिस तरह से व्यापारियों को भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा किया है उसी तरह व्यापारी वर्ग आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें