सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखीमपुर के लिए रवाना, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
- समाजवादी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. लखीमपुर में अखिलेश यादव पीड़ित मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात करेंगे.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी विवाद अब राजनीति रूप लेता जा रहा है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी मृत किसानों के परिवार से मिलने लखीमपुर खीरी के रवाना हो गए हैं. आज बसपा से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा भी लखीमपुर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव को लखीमपुर के जाने से पहले ही उन्हें आवास के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया था. योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को किसी भी राजनीतिक दलों के नेता को पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं दिया था.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. अखिलेश यादव आज मृतक किसानों के परिवार से मुलकात करेंगे. इस पहले अखिलेश यादव सोमवार को लखीमपुर के लिए रवाने होते कि पुलिस ने उन्हें उनके आवास पर नजरबंद कर दिया था. बाद इ घर से बाहर निकलने पर अखिलेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी देखने को मिली थी. जिला प्रशासन ने लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू की है.
Lakhimpur Kheri Violence: पूर्व हाईकोर्ट जज को मिली न्यायिक जांच की जिम्मेदारी, आयोग गठित
बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के परिवारों से मुलाकात की थी. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी राजनीतिक दलों को लखीमपुर जाने की इजाजत दे है लेकिन सिर्फ पांच लोग ही परिवार जानो से मुलाकात कर सकते हैं.
अन्य खबरें
अब माडर्न होगा यूपी पुलिस के काम का स्टाइल, ब्रिटिश कंपनी करेंगी मदद
यूपी सरकार फ्री स्मार्टफोन, टैबलेट योजना: कैसे और किन्हें मिलेगा योगी सरकार का मुफ्त फोन
यूपी चुनाव से पहले योगी कैबिनेट का फैसला, 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट देगी सरकार