फोन टैपिंग पर बोले अखिलेश यादव- अगर BJP ने ये किया है तो सजा मिलनी चाहिए

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Jul 2021, 7:24 PM IST
  • देश में इस समय फोन हैकिंग मामले को लेकर काफी चर्चा है. अब इस मामले पर सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ने भी बयान दिया है. अखिलेश ने कहा है कि अगर बीजेपी ने यह किया तो उसे सजा मिलनी चाहिए.
जासूसी कांड पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कहा- अगर BJP ने ये किया तो सजा मिले

लखनऊ. इजरायल का पेगासस स्पाईवेयर भारत में इस समय काफी चर्चा में है. न्यूज साइट द वायर की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारत सरकार ने इस सॉफ्टवेयर से पत्रकार समेत कई राजनेताओं की जासूसी की है. इस घटना पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा - पत्रकारों और राजनेताओं के फोन रिकॉर्ड करके सरकार क्या जानना चाहती है? अगर बीजेपी ने ऐसा किया है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए. अगर वे यह कहते हुए इनकार करते हैं कि वे इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है.

इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. फोन टैपिंग मामले को लेकर कहा कि संसद सत्र के प्रारंभ होने के ठीक एक दिन पहले सनसनीखेज चीजों को परोस करके समाज में कुच्चित वातावरण पैदा करने का प्रयास हुआ है. इससे पहले बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने भी ट्वीट करके जासूस कांड पर लिखा था. मयावती ने ट्वीट करके लिखा- इसके सम्बंध में केन्द्र की बार-बार अनेकों प्रकार की सफाई, खण्डन व तर्क लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रहे हैं. सरकार व देश की भी भलाई इसी में है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर इसकी पूरी स्वतंत्र व निापक्ष जाँच यथाशीघ्र कराई जाए ताकि आगे जिम्मेदारी तय की जा सके.

बता दें द वायर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पेगासस की मदद से भारत के कई भारतीय पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और नेताओं की फोन टैपिंग हुई है. इस टैपिंग में उनकी रिकॉर्डिंग, एसएमस और लोकेशन सहित कई अहम जानकारी ली गई है. 

UP राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने SGPGI पहुंचकर पूर्व CM कल्याण सिंह का जान हाल-चाल

 इस बात को लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल के नेता मोदी सरकार पह हमला बोल रहे हैं. वहीं इस मामले की रिपोर्ट को केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गलत बताया है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि एक वर्ग हो जो भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें