देश में BJP और RSS की दो सरकार, बीच में पिस रही भोली जनता: अखिलेश यादव

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 9:57 PM IST
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी के बाद अब देश की सरकार भी निशाना साधा है. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा है कि भारत में एक नहीं दो सरकार हैं जिसमें एक तरफ बीजेपी और दूसरी तरफ आरएसएस की सरकार है.
सपा प्रमुख अखिलश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार अखिलेश ने यूपी सरकार ने बल्कि केंद्र सरकार को अपना निशाना बनाया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में कहा इस समय देश में दो सरकारें काम कर रही हैं, जिसमें एक सरकार का भाजपा नेतृत्व कर रही है और दूसरी सरकार आरएसएस के नेतृत्व में अपना एजेंडा लागू करती है.

केंद्र की बीजेपी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और आरएसएस समाज में बंटवारा पैदा कर रहा है. इसके साथ ही अखिलेश ने आगे कहा कि इन दोनों सरकारों के पाटों के बीच देश की भोली जनता और विपक्षी कार्यकर्ता पिस रहे हैं. जहां केंद्र सरकार का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखना है वो उसका ही मजाक बना रही है. इस सरकार के संरक्षण में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है और दलित-वंचित लोगों का शोषण हो रहा है.

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी के इन अत्याचारों से समाजवादी पार्टी झुकने वाली नहीं है. बीजेपी सरकार कितना भी लोकतंत्र को कुचले लेकिन सपा सरकार का संघर्ष इसके खिलाफ जारी रहेगा. आरएसएस का काम बीजेपी के दुष्प्रचार को हवा में देने में सक्रिय है लेकिन अगला विधान सभा चुनाव 2022 में लोकतंत्र को बचाने के लिए होगा. भाजपा सरकार कितना भी जनता को बेवकूफ बना ले लेकिन बीजेपी की सच्चाई से जनता वाकिफ है.

सगे भतीजे ने ही PCS अफसर की पत्नी को मार डाला, फिर खुद कर लिया सुसाइड, क्यों ?

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें