SP प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को दी बधाई, बोले- 'दीदी ओ दीदी' का मुंहतोड़ जवाब...
- पं बगाल में शुरूआती रुझान के बाद जीत की बढ़ रही टीएमसी को सपा अध्यक्ष ने बधाई दी है. अखिलेश ने कहा कि बंगाल की जनता ने नफरत की राजनीति करने वालों को हरा दिया है. अखिलेश ने पं बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
_1619943161930_1619943166242.jpg)
लखनऊ: बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के जीत की ओर बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. सकारात्मक नतीजों के लिए अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी सहित टीएमसी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष का जनता ने करारा जवाब दिया है. बता दे कि शुरूआती रुझान में टीएमसी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है.
रविवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, "प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है. दीदी जिओ दीदी"
प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2021
ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है।
# दीदी_जिओ_दीदी pic.twitter.com/wlnUmdfMwA
होम आइसोलेटेड मरीजों के बेहतर इलाज पर अधिकारी दे रहे जोर, घर जाकर किया निरीक्षण
पं बगाल के विधानसभा चुनाव में टीएमसी जीत की ओर बढ़ रही है. रूझानों के आधार पर दोपहर 1: 30 बजे तक तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर से पं बगाल में सरकार बनाने जा रही है. लेकिन पं बगाल के नजरिये से सबसे बड़ा मुकाबला नंदीग्राम में नजर आ रहा है जहां पं बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को भी पीछे छोड़ती नजर आ रही है, लेकिन शाम होते-होते भी इस सीट पर जीत के उम्मीदवार का पता चल जाएंगे.
UP के 6 शहरों को मिले सीएमओ, 5 जिलों में चिकित्साधिकारियों का भी तबादला
बेबस पत्नी के सामने होम आइसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव पति, बेटे ने तोड़ा दम
अन्य खबरें
होम आइसोलेटेड मरीजों के बेहतर इलाज पर अधिकारी दे रहे जोर, घर जाकर किया निरीक्षण
योगी सरकार गांवों में पहुंचाएगी रोजगार, कई शहरों में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क
UP के हर जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 20 ऑक्सीजन कंसट्रेटर लगेंगे
यूपी 69000 शिक्षक भर्ती के SC-OBC आरक्षण में बड़ी गड़बड़ी, जानें डिटेल्स