Video: महात्मा गांधी की प्रतिमा पर 'बापू-बापू' कहते हुए दहाड़े मारकर रोया सपा MLA
- देशभर में आज 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई गई. वहीं आज ही गांधी जयंती के मौके पर सपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में समाजवादी पार्टी के नेता गालिब खान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर बिलखते हुए नजर आ रहे हैं.
लखनऊ. देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी दौरान एक वीडियो भी वायरल हो रहा जो संभल जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में समाजवादी पार्टी के नेता गालिब खान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने रोते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सपा के कई नेता भी रोते हुए नजर आए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति न दिए जाने के कारण सपा नेता गांधी जी की प्रतिमा पर सिर रखकर रो रहे थे. इस दौरान फिरोज खां, डा. अजय, कारी राशिद, नासिर, अमरपाल यादव, सुहेल बुखारी, कासिम, जीशान खां सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कर कमेंट रहे हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है सपा नेता सफेद कुर्ता पहने हुए सिर पर लाल टोपी लगाए हुए बापू-बापू कहते हुए गांधी जी की प्रतिमा को पकड़ कर उस पर सिर रख रहे हैं. वहीं सपा के समर्थक उन्हें पकड़कर सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर काफी कमेंट्स भी आ रहे हैं जिसमें एक यूजर ने लिखा कि भाई, ओवरएक्टिंग मत करो. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बापू अपने बच्चे को छोड़कर क्यों गए इस वीडियो को ऑस्कर में भेजा जाना चाहिए.
संभल में #GandhiJayanti प्रशासन द्वारा #MahatmaGandhi की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति न दिए जाने से नाराज सपाई गांधी प्रतिमा पर सर रखकर रोये। सपाइयों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। #UttarPradesh #SamajwadiParty pic.twitter.com/fDQvD6nQbz
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 2, 2021
Gandhi Jayanti: मेरठ से जुड़ी हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कई यादें, जानें
बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब गांधी जंयती पर इस तरह की वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें सपा नेता गांधी जी की प्रतिमा के सामने फूट फूट कर रो रहे थे. जब संभल से ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें गांधी जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के ही जिलाध्यक्ष फिरोजखान बापू की याद में रोते हुए नजर आए थे.
अन्य खबरें
लखनऊ: मृतक सर्राफ की पत्नी को केस की पैरवी ना करने की आरोपी के परिवार ने दी धमकी
यूपी के 75 जिलों में 4 अक्टूबर को हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, फुल डिटेल्स
यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी ने की तैयारी तेज, AIMIM इन 100 उम्मीदवारों को देगी टिकट
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना काल में नौकरी गंवा चुके इन लोगों को मिलेगी सैलरी