सपा एमएलसी आशुतोष ने दिया विवादित बयान, कहा- नपुंसक न बना दे कोविड वैक्सीन
- 14 जनवरी से प्रदेश में कोरोना वक्सीन को लगाया जाना है उसके पहले ही वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। अखिलेश यादव के बाद मिर्जापुर से सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हो सकता हो कि वैक्सीन लगवाने के बाद लोग नपुंसक हो जाए।

लखनऊ : प्रदेश में 14 जनवरी से कोरोना वक्सीनेशन किया जाना प्रस्तावित है। लेकिन उससे पहले ही वैक्सीन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। वैक्सीन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद अब उन्हीं की पार्टी के मिर्जापुर से एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विवादित बयान दिया है।
आशुतोष सिन्हा ने कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन में कुछ तो ऐसा है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। कल को लोग कहेंगे कि ये वैक्सीन उन्हें मारने या फिर जनसंख्या को कम करने के लिए दी गई है। कुछ भी हो सकता है, ये भी संभव है कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद लोग नपुंसक हो जाएं।
इससे पहले अखिलेश यादव ने वैक्सीन न लगवाने का ऐलान किया था। इस पर आशुतोष सिन्हा ने कहा कि उन्हें अखिलेश के बयान की जानकारी नहीं है। अगर उन्होंने इस बात को कहा है तो इसमें गंभीरता जरूर होगी।
अखिलेश यादव ने कहा-गरीबों के लिए तय हो वैक्सीनेशन की तारीख
इससे पहले अखिलेश यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं तो कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। भाजपा का क्या भरोसा। जब हमारी सरकार आएगी सभी को फ्री वैक्सीन लगवाएंगे। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही अखिलेश ने नया बयान जारी कर कहा कि वैक्सीन गरीबों को ध्यान में रखकर मुफ्त में लगाई जानी चाहिए। इसके लिए सरकार को एक तारीख तय करनी चाहिए।
VIDEO: अखिलेश के बाद सपा MLC आशुतोष ने कहा- नपुंसक न बना दे कोरोना वैक्सीन #SamajwadiParty #AkhileshYadav #CoronaVaccine @Live_Hindustan pic.twitter.com/zbXvOqxEvZ
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 3, 2021
अन्य खबरें
लखनऊ: KGMU ओपीडी और भर्ती मरीजों को देने होंगे कोरोना टेस्ट के पैसे, आदेश जारी
लखनऊ: कमिश्नर, डीएम को योगी का आदेश, कहा- फील्ड में लोगों की दिक्कतें दूर करें
जून में शुरू होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण
12 जनवरी से शुरू होगी आगरा और लखनऊ के बीच फ्लाइट, उत्तरी बाईपास का काम होगा शुरू
लखनऊ में इन 6 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन अभियान हुआ शुरू
ठंड से कांपा लखनऊ, पारा 0.5 डिग्री पहुंचा, बाजारों में कूड़ा फेंकना भरी पड़ेगा