सपा सांसद आजम खान को राहत, तीन और मामलों में मिली जमानत
- पूर्व कैबिनेट मंत्री व रामपुर से सांसद आजम खां को तीन और मामलों में राहत मिल गई है.सपा सांसद आजम खां पिछले 11 माह से सीतापुर जेल में बंद हैं.
_1607272812080_1607272817807_1610823919013.jpg)
लखनऊ: सीतापुर जेल में बंद सपा के कद्दावर और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व रामपुर से सांसद आजम खां को तीन और मामलों में राहत मिल गई है. लेकिन अब उनके उपर डूंगरपुर में मकान खाली कराने के नाम पर डकैती का षड़यंत्र रचने का आरोप लगा है. इस तरह से उनको अब तक के इस तरह के आठ मामलों में राहत मिल चुकी है. अभी तीन और मामलों में जमानत मिलनी है. सपा सांसद आजम खां पिछले 11 माह से सीतापुर जेल में बंद हैं. जेल में बंद रामपुर से सपा सांसद को कई मामलों में जमानत मिल चुकी है.
बीते दिनों पुलिस ने 11 मामलों में सपा सांसद आजम खां के खिलाफ गंज थाना क्षेत्र के डुंगरपुर में मकान खाली कराने के नाम पर डकैती का षडयंत्र रचने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की थी. इस तरह के पांच मामलों में आजम को कोर्ट से पहले ही राहत मिल चुकी है. आजम खान के वकील की ओर से तीन और मामलों में कोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया,जिस पर सहायक शासकीय अधिवक्ता ने जमानत पत्र का विरोध किया.
राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज करें कोरोना पर शोध: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
और कहा कि जमानत मिलने से वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं,जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने यह तर्क दिया है कि पुलिस ने उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने तीन और मामलों में सपा सांसद को जमानत दे दी. अब तीन और मामलों में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है.
अन्य खबरें
लाल जी टंडन फाउंडेशन ने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए दिया 5 लाख का चेक
आप MLA सोमनाथ भारती को मिली जमानत, बिना अनुमति देश से बाहर जाने पर रोक
यूपी पंचायत चुनाव: EC ने नहीं बढ़ाई जमानत राशि और चुनाव प्रचार खर्च की सीमा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने न्यू कमांड अस्पताल की रखी नींव, CM योगी भी रहे मौजूद