पूर्व मंत्री और सपा नेता पंडित सिंह का कोरोना से निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक
- पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कई बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ जी का निधन, अत्यंत दुखद. दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना. भावभीनी श्रद्धांजलि !

लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह का कोरोना से निधन हो गया. बीते दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से मिडलैंड हॉस्पिटल में एडमिट थे. स्वर्गीय श्री सिंह की गिनती उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में होती थी. उनके निधन से समाजवादी पार्टी समेत राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई.
उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कई बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ जी का निधन, अत्यंत दुखद. दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना. भावभीनी श्रद्धांजलि !
Ramzan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 7 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 21 अप्रैल को उन्हें पहले लखनऊ में भर्ती कराया गया था. कुछ सुधार के बाद गोरखपुर लाकर एससीपीएम हास्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत अचानक बिगड़ने के बाद फिर लखनऊ शिफ्ट किया गया था. वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी पंडित सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 13वीं 14वीं 16वीं विधानसभा के सदस्य होने के साथ ही राज्य मंत्री से लेकर के कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया. उनके निधन से जनपद गोंडा सहित प्रदेश की राजनीति में शून्यता आई है. इसकी भरपाई हो पाना कठिन है.
यात्रियों की कमी के कारण दुरंतो और राजधानी समेत 29 ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट
वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता, कई बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ जी का निधन, अत्यंत दुखद।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2021
दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/PjR0yf0nsZ
पंचायत चुनाव के बाद यूपी में हो रही राजनीतिक हिंसा, सरकार उठाए सख्त कदम- मायावती
कोरोना काल में त्योहारों पर शांति व्यवस्था के लिए 5 जून तक धारा 144 लागू
पेट्रोल डीजल 7 मई का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर में बढ़ा तेल का दाम
UP में मृतक शिक्षकों की सूची को सत्यापित करेंगे DM, संगठनों ने जताया विरोध
अन्य खबरें
पंचायत चुनाव के बाद यूपी में हो रही राजनीतिक हिंसा, सरकार उठाए सख्त कदम- मायावती
BJP सलोन विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर का निधन, सीएम योगी ने दुख प्रकट किया
यात्रियों की कमी के कारण दुरंतो और राजधानी समेत 29 ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट
कोरोना काल में त्योहारों पर शांति व्यवस्था के लिए 5 जून तक धारा 144 लागू