मोदी कैबिनेट पर बोले अखिलेश यादव- डिब्बे नहीं, पूरी ट्रेन बदलने की जरूरत

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 1:32 PM IST
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. ट्वीट में अखिलेश ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने खुद स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है.
अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी ने खोया सरकार चलाने का नैतिक आधार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. अखिलेश ने केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में किए गए कैबिनेट विस्तार को लेकर तंज कसते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है.

ट्वीट में अखिलेश ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने खुद स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है. अखिलेश ने ट्वीट में आगे सरकार बदलने की ओर इशारा करते हुए कहा कि ज़रुरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन को बदलने की है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकार चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में बदलाव की लहर है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में नहीं चाहिए भाजपा का हैशटैग भी लगाया.

अखिलेश यादव बोले- जिला पंचायत चुनावों में भाजपा ने लोकतंत्र का खुलकर मजाक बनाया

दरअसल केंद्र सरकार ने बुधवार शाम कैबिनेट विस्तार के तहत 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में 7 नेताओं का प्रमोशन किया गया है और 36 नए नेताओं को जोड़ा गया है. जोड़े गए कुल 43 नेताओं में से 7 उत्तर प्रदेश के नेताओं को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि अगले साल उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कैबिनेट विस्तार में चुनावी राज्यों पर फोकस किया जा रहा है और साथ ही मिशन 2024 के लिए टीम तैयार की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें