अखिलेश यादव बोले- जिला पंचायत चुनावों में भाजपा ने लोकतंत्र का खुलकर मजाक बनाया
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिला पंचायत चुनावों में भाजपा ने लोकतंत्र का खुलकर मजाक बनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने धन और छल के बल पर जिला पंचायत चुनाव में हारी बाजी को तथाकथित जीत में बदल लिया.

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिला पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत चुनावों में भाजपा ने लोकतंत्र का खुलकर मजाक बनाया है. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा के मुकाबले सपा के ज्यादा जिला पंचायत सदस्य जीते. लेकिन भाजपा ने छल और धन के बल पर जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों पर उत्पीड़न की कार्यवाही कर जिला पंचायत चुनाव में हारी बाजी को तथाकथित जीत में बदल लिया और अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी वही कहानी दोहराना चाहती है.
अखिलेश ने बुधवार को जारी एक बयान में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जानती है कि अपने बूते कोई चुनाव जीतना उसके बस में नहीं है. साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी सरकार की धांधली की शुरूआत ब्लॉक चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के साथ ही शुरू हो गई है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र पंचायत सदस्यों और समर्थकों की सूची मांग रहे है. जोकि लोकतंत्र का गला घोंटने की दूसरी कवायद है.
लखनऊ: अब इस सोमवार से खुलेंगे सिनेमा-मल्टीप्लेक्स, साप्ताहिक बंदी तक बंद
अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देवरिया में नामांकन पत्र लेने के लिए परिचय पत्र देने में आनाकानी की गई. धरने पर बैठे पूर्व विधायक श्री अनुग्रह नारायण को भी पुलिस ने जबरदस्ती उठा दिया. कन्नौज में छिबरामऊ में सपा के प्रत्याशी से नामांकन पत्र छीन लिया गया. बलहामपुर जनपद में भी नामांकन पर्चा नहीं खरीदने दिया जा रहा. डीएम और एसएसपी भाजपा कार्यालय में जाकर बैठ गए. वहीं बस्ती जिलाध्यक्ष को पुलिस प्रशासन की ओर से प्रताड़ित किया गया, जोकि निंदनीय है.
अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य के निर्वाचन आयुक्त को ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता के साथ कराने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही यह भी देखना चाहिए कि उन निर्देशों का वास्तव में पालन हो.
अन्य खबरें
पटना: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को होटल में बुलाकर दोस्तों संग किया गैंगरेप, अरेस्ट
तीन दिनों बाद वैक्सीन की तीन लाख खेप पहुंचा राजस्थान, टीकाकरण अभियान में आई तेजी
आगरा: पतंग के मांझे से कटी दरी मजदूर की गर्दन, इलाज के दौरान मौत