अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज, बोले- मुख्यमंत्री नाम बदलते हैं, रंग बदलते हैं
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बुंदेलखंड तीन दिवसीय चुनावी अभियान पर पहुंचे है. जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि सीएम सिर्फ नाम बदलते हैं, रंग बदलते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि झाँसी वाले अब झाँसे में नहीं आएँगे!

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुंदेलखंड में तीन दिवसीय चुनावी अभियान पर निकले है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव में शुक्रवार को झांसी में रैली किया. जहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला किया. अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री नाम बदलते है रंग बदलते हैं. इसलिए यूपी पुलिस अधिकारियों ने भी यूपी 100 की इनोवा का रंग बदलकर अपने साथ मे लगा ली. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि चुनाव आने पर झांसी के लोगों को मिसाइल का सपना दिखा रहे है. अब झांसी की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी.
अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने भाजपा को पूरा समर्थन दिया लेकिन इनके साढ़े चार साल के शासन में यहां की जनता खाली हाथ ही रह गई. अब झांसी वाले इनके झांसे में नहीं आएंगे. इस बार बुंदेलखंड की जनता बीजेपी को शून्य कर देगी.
झाँसी वाले अब झाँसे में नहीं आएँगे!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 3, 2021
बुंदेलखंड पुकारता ~ नहीं चाहिए भाजपा#बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/pKK1b4EvCf
लखीमपुर हिंसा को दो माह पूरे, अखिलेश बोले- किसानों की याद में जलाएं दीये, याद दिलाएं BJP की क्रूरता
लोगों को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बात किया. जहां पर उन्होंने कहा कि जो कार्य पुरानी सरकार में चल रहे थे उन्हें भी यह सरकार पूरा नहीं कर पाई. जनता अब समझ गई है. झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई ने जिस तरह से अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया था उसी तरह बुंदेलखंड की जनता लाइन में खड़ा होकर इनके खिलाफ वोट डालकर इन्हें बुंदेलखंड से खदेड़ने का काम करेगी.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में युवा, किसान, व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग जबरदस्त परेशानियों से जूझ रहा है. योगी सरकार का निशुल्क टैबलेट-लैपटॉप बांटने पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आ गया तो कह रहे है लैपटॉप देंगे टैबलेट बाटेंगे, स्मार्ट फोन देंगे. अगर सरकार ने अपना वादा पूरा किया होता तो लोगों को नौजवानों को इतनी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता. यह सरकार केवल पिछली सरकार के कार्यों का नाम बदलकर अपना बताने वाली सरकार है.
अन्य खबरें
लखनऊ: विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष रोजगार मेला, स्वरोजगार के लिए 10 हजार की आर्थिक मदद
Omicron: अब लखनऊ एयरपोर्ट पर हर दसवें हवाई यात्री की कोरोना RTPCR जांच
गजब है UP: लखनऊ के ट्रैफिक जाम में फाइटर जेट मिराज का पहिया ले उड़े चोर
लखनऊ: होमगार्ड के बेटे ने लहराया जीत का परचम, सेमीफाइनल में हॉकी टीम