वाहन चला रहे ड्राइवर को खतरे से अलर्ट करेगी सड़क, लखनऊ में बनेगी 'स्पीकिंग रोड'
- लखनऊ में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जल्द ही शहर की सड़कों को बोलता हुए. दरअसल लखनऊ में रोड हादसों को कम करने के लिए पीडब्लूडी , नगर निगम और यातायात विभाग मिलकर पायलय प्रोजेक्ट के तहत स्पीकिंग रोड बनाने जा रहे है.

लखनऊ. लखनऊ में सड़क हादसों को रोकने के लिए जल्द ही यातायात विभाग कुछ ने बदलाव करने जा रही है. जिसेक तहत शहर की दस सड़क मार्गों चिन्हित भी किया गया है. ये सड़कें गाड़ी मालिकों को अपने लेन में रहकर गाड़ी चलाने का इशारा भी करेंगी और ये सड़कें बोलेगी भी. ये सभी इंतेजाम सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए किया जा रहा है. वहीं लखनऊ की इन सड़कों को स्विजरलैंड के के तर्ज पर बनाया जा रहा है और इस प्रोजेक्ट का नाम स्पीकिंग रोड रखा गया है.
आपको बता दे कि पिछले साल लखनऊ में सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए थे. जिसमे 2833 सड़क दुर्घटनाएं हुई और दुर्घनाताओ में 1910 लोगो को जान गवानी पड़ी. उन्ही सड़क दुर्घटनाओं कि सम्भावनाओं को कम करने के लिए ये सभी इंतजाम किये जा रहे है. वहीं इस स्पीकिंग रोड प्रोजेक्ट पर पीडब्लूडी, नगर निगम, और यातायात विभाग मिलकर काम करने जा रही है. इसी दिशा में चिन्हित की गई सड़कों का सबसे पहले सर्वे किया जाएग उसके बाद नए तरीके से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा.
ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे CM योगी, बोले- कोरोना वैक्सीन में न हो भेदभाव
जाने कैसे बोलेंगे ये सड़के
सड़क दुर्घनाओं को कम करने के लिए सड़क किनारे मार्किंग बोर्ड लगाए जाएगी. जो वाहन चालकों को तय रफ्तार सीमा के अंदर गाड़ी चलने से अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी देंगे. वहीं वाहनों के प्रकार के हिसाब से लेन को बनाया जाएगा. हर लेन की रफ्तार तय किया जाएगा. साथ ही हर दाहिने मोड़ पर स्टॉप लिखा हुवा मिलेगा. कदम-कदम पर रोड सेफ्टी के स्लोगन लिखे जाएगे. इतना ही नहीं रात में वाहनों की रौशनी से सड़के जगमाने लगेगी.
अगर एमबीबीएस में दाखिला नहीं मिला तो आयुष में लें दाखिला, आज से प्रवेश शुरू
शहर की इन दस सड़को को किया गया चिन्हित
हजरतगंज चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहा, हजरतगंज चौराहे से बाल्मिकी चौराहा, हजरतगंज चौराहे से बंदरियाबाग चौराहा, गोमतीनगर के विजयीपुर अंडरपास से पिकअप भवन, पॉलिटेक्निक चौराहे से लोहियापथ से 1090 तक, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से बारा बिरवा मोड़, सिकंदरबाग चौराहे से नवल किशोर रोड तक, बंगलाबाजार चौराहे से बारा बिरवा चौराहा, तेलीबाग चौराहे से चारों दिशाओं में सौ मीटर तक, समतामूलक चौराहे से पेपर मिल कुकरैल नदी पुल तक. इन सभी सड़कों को चिन्हित कर स्पीकिंग रोड प्रोजेक्ट के तहर नर तरिके से बनाया जाएगा.
मुरादनगर घटना पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर और ठेकेदार पर लगेगी रासुका
वहीं इसकी जानकरी यातायात अपर पुलिस आयुक्त पुणेंदु सिंह ने दिया उन्होंने कहा कि शहर के भीड भाड़ वाले इलाको के दस सड़को को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चिन्हित किया गया है. इन सभी सड़को का सर्वे किया जा रहा है. जहां की सड़के गड़बड़ है उन्हें सुधर करने के लिए पीडब्लूडी को पत्र भेजा गया है.
अन्य खबरें
लखनऊ: वृंदावन योजना में मकान दिलवाने के नाम पर सचिवालय कर्मचारी से 9 लाख ठगे
लखनऊ: शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नए सिरे से होगा जारी, इंतजार में उम्मीदवार
लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 15 जनवरी से, मार्च में आएगा रिजल्ट
UP पंचायत चुनाव: लखनऊ में तैयारी शुरू, प्रधान पद के उम्मीदवार गांवों में पहुंचे