डबल मर्डर केस के आरोपी को स्‍पेशल सेल ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, डेढ़ साल से था फरार

Swati Gautam, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 3:21 PM IST
  • करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे डबल मर्डर केस के आरोपी को स्‍पेशल सेल ने यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान राजौरी गार्डन शिवाजी एन्‍क्‍लेव निवासी ताज उर्फ चांद मियां (32) के रूप में की गई है.
डबल मर्डर केस के आरोपी को स्‍पेशल सेल ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, डेढ़ साल से था फरार. file photo

लखनऊ. दो लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से धर दबोचा. गिरफ्तार बदमाश की पहचान राजौरी गार्डन शिवाजी एन्‍क्‍लेव निवासी ताज उर्फ चांद मियां (32) के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार आरोपी ने अपने भाई और चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए दो हत्याओं को अंजाम दिया था. हत्या के इस मामले में शामिल ताज के दो साथियों आबाद और मोईनुद्दीन को पुलिस ने हत्या के समय ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आरोपी ताज तो डेढ़ साल बाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि डबल मर्डर के आरोपी ताज को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी पिछले साल फरवरी माह से फरार चल रहा था. जिसके बाद टीम को गुप्त सूचना म‍िली थी क‍ि आरोपी ताज लखनऊ में छिपा है. सूचना मिलते ही एसीपी अत्तर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर पवन कुमार की पुलिस टीम ने आरोपी को ट्रेस करना शुरू कर दिया था और एक पुष्ट सूचना पर लखनऊ-बहराइच रोड पर जारवाल बस स्टैंड के पास से ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

अन्नपूर्णा की तरह योगिनी की मूर्ति की भारत वापसी, सौ साल पहले बुंदेलखंड से हुई थी गायब

क्या था मामला

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि साल 2009 में ताज के भाई इरशाद उर्फ बादशाह की सट्टे के रुपए के विवाद के चलते हत्या कर दी गई जिसका आरोपी रंजीत उर्फ नहार सिंह था. इस हत्या में उसके सहयोगी भी शामिल थे. इस हत्या का बदला लेने के लिए ताज ने बीते 11 फरवरी को सौरभ उर्फ गोलू और तरुण को मरने की प्लानिंग बनाई और कुछ साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर बेसबॉल बैट व पत्थरों से हमला कर दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में ही सौरभ को मौत हो गई थी. इसके बाद चाचा की वर्ष 2019 में हुई हत्या का बदला लेने के लिए ताज ने फिर से अपने साथियों के साथ मिलकर रघुबीर नगर में स्थित प्रॉपर्टी डीलर विनोद भाटी की 25 जून को गोली मारकर हत्या कर दी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें