पशुपालन घोटाला: 24 घंटे पुलिस रिमांड पर रहेंगे पूर्व IPS, लिया जाएगा वॉइस सैंपल
- पशुधन घोटाले में पुलिस की अर्जी पर सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने निलंबित आईपीएस अरविंद सेन को 24 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजने का निर्देश दिया. कोर्ट ने पुलिस को वायस सैंपल लेने की भी अनुमति दी है.

लखनऊ. यूपी के पशुपालन फर्जीवाड़े के मामले में स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को निलंबित डीआईजी अरविंद सेन को 24 घंटे के लिए पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है. 4 फरवरी को 12 बजे से पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि शुरू होगी. कोर्ट ने पुलिस को सस्पेंड डीआईजी की आवाज के नमूने को लेने की परमिशन भी दे दी है.
गोमतीनगर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने ने बीते गुरुवार को विशेष अदालत में दो अर्जी दी थी. जिसमें एक में कोर्ट से आईपीएस अरविंद सेन को तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग थी और दूसरी अर्जी में डीआईजी के आवाज के नमूना लेने की मांग की थी. जिसके बाद शनिवार को अरविंद सेन के वकील ने अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा था. कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर सुनवाई की तारीख कर दी थी.
लखनऊ: सैनिटाइजर के गोदाम में भीषण आग, दमकल ने 12 घंटे बाद पाया आग पर काबू
इससे पहले 27 फरवरी को निलंबित डीआईजी अरविंद सेन ने भ्रष्टाचार उन्मूलन कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. आपको बता दें कि 13 जून 2020 को पशुपालन के फर्जीवाड़े में व्यापारी मंजीत भाटिया ने डीआईजी अरविंद सेन के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर लिखाई थी. आईपीएस अरविंद सेन पर आरोप है कि पशुधन विभाग में करोड़ों रुपए के ठेके दिलाने के नाम पर उन्होंने ठगी की है.
शिक्षकों को खुद करना होगा अपना मूल्यांकन, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद 16 जून को अरविंद सेन को सस्पेंड कर दिया गया था. गिरफ्तारी के डर से निलंबित डीआईजी अरविंद सेन फरार हो गए थे. पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. जिसके बाद कोर्ट ने उनकी संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे.
अन्य खबरें
पशुपालन घोटाले में फरार चल रहे DIG अरविंद सेन ने करप्शन कोर्ट में किया सरेंडर
पशुधन फर्जीवाड़े केस में फरार चल रहे IPS अरविंद सेन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
लखनऊ: पशुधन घोटाले में फरार चल रहे आईपीएस अरविंद सेन ने कोर्ट में किया समर्पण
लखनऊ: निलंबित DIG भगोड़े अरविंद सेन पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित, तलाश जारी
करोड़ों की ठगी में फरार DIG अरविंद सेन के घर डुगडुगी पीटकर कुर्की का नोटिस चस्पा