सपा के अहमद हसन व राजेन्द्र चौधरी ने विधान परिषद् के लिए किया नामांकन

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 2:14 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में 12 विधान परिषद सीटों पर हो रहे चुनाव के जरिए समाजवादी पार्टी आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण और मुस्लिम वोटर को लुभाने में लगी हैं. समाजवादी पार्टी के अहमद हसन व राजेन्द्र चौधरी ने विधान परिषद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
समाजवादी पार्टी के नेता अहमद हसन व राजेन्द्र चौधरी ने विधान परिषद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 12 विधान परिषद सीटों पर हो रहे चुनाव के जरिए समाजवादी पार्टी आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण और मुस्लिम वोटर को लुभाने में लगी हैं. असदुद्दीन ओवैसी की राज्य में दस्तक को देखते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कोर वोटबैंक मुस्लिमों को अपने साथ बनाए रखने के लिए अहमद हसन को और किसान आंदोलन को देखते हुए जाट समुदाय से आने वाले नेता राजेंद्र चौधरी को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.

समाजवादी पार्टी के अहमद हसन व राजेन्द्र चौधरी ने विधान परिषद के लिए गुरूवार को 11 बजे विधान मंडल के सेंट्रल हॉल में नामांकन पत्र दाखिल किया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सहित सभी विधायक विधानसभा के सेंट्रल हाल में मौजूद थे. हालांकि, सपा जितने विधायकों के दम पर चुनाव लड़ रही है उस हिसाब से पार्टी सिर्फ एक सीट जीत सकती है. लेकिन इसके बाद भी अखिलेश यादव ने दो कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं.

जन्मदिन पर बसपा चीफ मायावती का एलान, पार्टी अकेले लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव

ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि सपा प्रथम वरीयता पर किसको रखेगी जिससे जीत सुनिश्चित हो और दूसरी वरीयता पर कौन होगा. सपा नेताओं का दावा है कि भाजपा के कई बागी जिनको पार्टी में कद नहीं मिला वो विधायक उनके संपर्क में है.

विभाग के ही अफसर निकले भ्रष्ट तो CBI ने अपने अधिकारियों के आवासों पर की छापेमारी

ऐसी स्थिति में भाजपा ने 10 से ज्यादा प्रत्याशी उतारे तभी चुनाव की नौबत आएगी. भाजपा के 10 और सपा के 2 उम्मीदवार ही मैदान में उतरे तो भाजपा का निर्विरोध जीतना लगभग तय है.सपा यह मानकर तैयारी कर रही है कि भाजपा आखिरी वक्त में 11वें प्रत्याशी को अपने पार्टी से या समर्थित उम्मीदवार के रूप में उतार सकती है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश खुद अपने दोनों उम्मीदवारों की जीत के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं.

लखनऊ: 16 की जगह अब 12 अस्पतालों में 1200 हेल्थ वर्कर को लगेगी कोरोना वैक्सीन

लखनऊ पहुंचे एक्टर शेखर सुमन, पॉलिटिकल एंड म्यूजिकल प्रोगाम में लेंगे हिस्सा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें