SSC CHSL Exam 2020: सीएचएसएल की स्थगित परीक्षाएं आज से शुरू, यहां से करें एडमिट
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2020 की स्थगित परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू होंगी जो 12 अगस्त तक चलेंगी. आवेदक एसएसी की वेबसाइट www.ssc-cr.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
लखनऊ. जिन आवेदकों ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया था उनके लिए एक जरूरी सूचना है. बता दें कि स्थगित हुई कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 परीक्षा आज से यानी 4 अगस्त से शुरू होने वाली हैं. ये परीक्षा 12 अगस्त तक चलेंगी. आवेदक एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc-cr.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
मालूम हो कि अवदकों को एडमिट कार्ड एसएससी की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीख के तीन दिन पहले ही मिल सकेगा. बता दें कि एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2020 कोरोना संक्रमण के कारण काफी समय से स्थगित हो रही थी. सबसे पहले एसएससी ने सीएचएलएल परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2021 से 26 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से किया गया. यह परीक्षा 12 से 19 अप्रैल तक हुई फिर कोरोना महामारी बढ़ने के कारण परीक्षा को बीच में ही रोक दिया गया था.
UP संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा से तीन दिन पहले एग्जाम सेंटर में बदलाव, जानें वजह
12 से 19 अप्रैल तक हुई एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा के 20 से 26 अप्रैल तक बचे पेपर को स्थगित कर दिया था. जिन्हें अब कराया जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षा में आवेदन किया था वे अपना एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन आयोग की दी गई वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें. परीक्षा देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें. जैसे प्रिंट किया प्रवेश प्रमाण पत्र ले जाना न भूले. साथ में अपनी 2-3 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र की फोटोकॉपी आदि साथ ले जाएं. परीक्षा में कोरोना नियमों का पालन करना होगा. फेस मास्क अनिवार्य है. चाहें तो सेनिटाइजर और पारदर्शी पानी की बोतल लाने की भी अनुमति है.
अन्य खबरें
मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति कुर्क
लखनऊ में कॉल सेंटर खोल बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानें मामला
महंगाई के खिलाफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 5 अगस्त को निकालेंगे साइकिल यात्रा
CBI ने पकड़े घूसखोर अफसर, CGST सुपरिटेंडेंट, इंस्पेक्टर 10 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट