SBI Recruitment: एसबीआई बैंक में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th May 2021, 9:26 PM IST
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के 5237 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी की है. लेकिन अब ये सीमित समय के लिए है अगर आप एसबीआई में क्लर्क पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो अविलंब आप एसबीआई भर्ती प्रक्रिया को पढ़ें और अपना आवेदन पत्र भरें.
SBI Recruitment: एसबीआई बैंक में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: एसबीआई में क्लर्क पद के लिए भर्ती की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के 5237 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी की है. लेकिन अब ये सीमित समय के लिए है अगर आप एसबीआई में क्लर्क पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो अविलंब आप एसबीआई भर्ती प्रक्रिया को पढ़ें और अपना आवेदन पत्र भरें. क्योंकी एसबीआई की यह बंपर भर्ती की प्रक्रिया अगले सप्ताह बंद हो जाएगी. 

ऐसे में एसबीआई में जूनियर एसोसिएट, जेए पदों की भर्ती में अभी आवेदन के लिए एक सप्ताह का मौका है. इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए एसबीआई ने 27 अप्रैल 2021 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है.

थाइलैंड युवती मौत केस: भापजा MP के PA ने तीन सपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई FIR

एसबीआई भर्ती 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पहले एसबीआई की वेबसाइट पर यूजर आईडी पासवर्ड जेनरेट कर खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा. एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार एक अभ्यर्थी एक ही राज्य के लिए आवेदन कर सकता है. ध्यान रखें कि अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन करें उन्हें उस राज्य की भाषा लिखनी और बोलना आती हो. नहीं तो उनका फॉर्म कैंसल हो जायेगा.

कानपुर-लखनऊ हाईवे किनारे बेसुध मिली युवती, अस्पताल में भर्ती, रेप की आशंका

कब तक करें अप्लाई:-

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 27 अप्रैल 2021

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 मई 2021

26 मई 2021 को प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर

प्रारंभिक परीक्षा जून 2021

मुख्य परीक्षा 31 जुलाई, 2021

शैक्षिक योग्यता :

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या पीजी कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री. फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 16 अगस्त 2021 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें