UPSHEC ने विशेषज्ञों से पाठ्यक्रम को लेकर मांगे सुझाव, नई शिक्षा नीति होगी लागू

लखनऊ. राष्ट्रीय शिश्रा नीति 2020 (NEP 2020) के मुताबिक तैयार पाठ्यक्रम पर विशेषज्ञों से उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (UPSHEC) ने सुझाव मांगे है. अब तक 14 विषयों के सिलेबस को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. ऑनलाइन फीडबैक देने का भी प्रावधान है.
राज्य सरकार ने नया पाठ्यक्रम तैयार कराकर उसे लागू करने की जिम्मेदारी परिषद को ही दी हुई है. फिलहाल ग्रेजुएशन की क्लासों के लिए पाठ्यक्रम तैयार कराए जा रहे हैं. इससे पहले राज्यों के विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन के स्तर पर 70 फीसदी समान पाठ्यक्रम लागू करने की पूरी तैयारी थी.
UP शिक्षक भर्ती: सहायक अध्यापक पद के अभ्यर्थियों को CM योगी बाटेंगे नियुक्ति पत्र
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने अलग-अलग विषयों का सिलेबस तैयार करने की जिम्मेदारी अलग-अलग विश्वविद्यालयों को सौंपी थी. पाठ्यक्रम तैयार भी करा लिया गया था. इस दौरान नई शिक्षा नीति लागू हो जाने की वजह से सिलेबस को उसके अनुसार संशोधित करने का फैसला लिया गया.
राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज करें कोरोना पर शोध: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
विशेषज्ञों और लोगों को सुझाव लेकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.आपको बता दें कि 30 जुलाई 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में नई राष्टीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी थी. इसमें शिक्षा को लेकर कई सुधार शामिल किए गए हैं.
अन्य खबरें
अजीत सिंह हत्याकांड: UP पुलिस ने घोषित की शूटरों के मददगार अंकुर व बंधन पर इनाम
पेट्रोल डीजल आज 17 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
लखनऊ सीजी सिटी में बनेगा आईटीबीपी का पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय, LDA देगा जमीन
UP शिक्षक भर्ती: सहायक अध्यापक पद के अभ्यर्थियों को CM योगी बाटेंगे नियुक्ति पत्र