लखनऊ में छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 12:24 PM IST
  • कैंट इलाके में एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मौत की वजहों का पता लगाने के लिए छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
संदिग्ध हालात में छात्रा की मौत

लखनऊ: कैंट इलाके में एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सूचना मिलते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई, लेकिन परिजनों ने छात्रा की मौत को नेचुरल डेथ बताते हुए पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मौत की वजहों का पता लगाने के लिए छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

कैंट इलाके में हेयर सैलून चलाने वाले अतीक की 16 साल की बेटी मनार यहां के सेंट मेरी स्कूल में 10वीं की छात्रा थी. सुबह जब वो अपनी 10वीं की परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी, तो परीक्षा के ही दौरान मनार अचानक बेहोश हो गई.

पंचायत चुनाव पर निर्वाचन आयोग के निर्देश- पोलिंग बूथ पर 3 नहीं 2 मतपेटियां रहें

स्कूल प्रशासन ने देरी न करते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलाई और छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया. छात्रा मनार को हजरतगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यूपी में घर के मालिक खुद तय करेंगे अपना हाउस टैक्स, योगी सरकार ने दी मंजूरी

उधर छात्रा की मौत पर पुलिस का कहना है कि परिजनों के पोस्टमॉर्टम से इंकार करने के बावजूद मामला संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें