NEET परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से स्टूडेंट्स ने लगाई गुहार
- नए शिक्षामंत्री से स्टूडेंट्स ने नीट परीक्षा को लेकर अपडेट की मांग शुरू कर दी है. ट्विटर पर स्टूडेंट्स उन्हें बधाई भी दे रहे हैं साथ ही उनसे नीट परीक्षा को लेकर अपडेट की जानकारी मांगी जा रही है.
केंद्र सरकार की कैबिनेट विस्तार के बाद अब धर्मेंद्र प्रधान नए केंद्रीय शिक्षामंत्री बने हैं. पूर्व शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद केंद्र सरकार ने धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय सौंप दिया है. कार्यभार संभालते ही नए शिक्षामंत्री से स्टूडेंट्स ने नीट परीक्षा को लेकर अपडेट की मांग शुरू कर दी है. ट्विटर पर स्टूडेंट्स उन्हें बधाई भी दे रहे हैं साथ ही उनसे नीट परीक्षा को लेकर अपडेट की जानकारी मांगी जा रही है.
एक यूजर ने लिखा कि नए शिक्षा को मंत्री को ढेर सारी बधाई और हमे उम्मीद है आने वाले समय में शिक्षा क्षेत्र को और उंच्चाई पर ले जाएंगे. लेकिन सर हमे नीट परीक्षा को लेकर कोई जल्द से अपडेट दे दें. ऐसे कई सवाल और मांग स्टूडेंट्स शिक्षा मंत्री से कर रहे हैं. स्टूडेंट्स नीट परीक्षा को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं. हालांकि इस पर शिक्षा मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब जल्द ही दिया जाएगा.
EPFO: निवेशक के माता-पिता को भी मिलता है आजीवन पेंशन, लेकिन इन शर्तों के साथ
बता दें, पहले जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा अगस्त को आयोजित की जा सकती है. हालांकि, एजेंसी के माध्यम से यह जानकारी पिछले माह मिली थी कि परीक्षा सितंबर तक स्थगित की जा सकती है. NTA जल्द एग्जाम डेट पर कोई निर्णय लेने वाला है जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम डेट और एप्लिकेशन फॉर्म पर जानकारी जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह अधिकारिक वेबसाइट और मंत्रालय के साइट पर अपडेट देखते रहे.
अन्य खबरें
AIMIM चीफ ओवैसी UP पहुंचे, राजभर से की मुलाकात, बहराइच में होगा पार्टी ऑफिस
मोदी कैबिनेट पर बोले अखिलेश यादव- डिब्बे नहीं, पूरी ट्रेन बदलने की जरूरत
अयोध्या राम मंदिर के 100 मीटर दायरे में नहीं होगा नया निर्माण, नए निर्देश लागू
NATA 2021 Admit Card: 7 जुलाई को जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड