राम मंदिर निर्माण के लिए सूडा निदेशक IAS उमेश प्रताप ने दिया 1 लाख रुपए का चंदा
- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सूडा निदेशक और आईएएस उमेश प्रताप सिंह ने 1 लाख 1 हजार रुपए का चंदा दिया. उमेश प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी आईएएस अधिकारियों से सहयोग राशि देने की अपील की. आपको बता दें कि उमेश सिंह प्रोन्नत आईएएस मंच के प्रदेश संयोजक हैं.

लखनऊ. राम मंदिर निर्माण के लिए सूडा निदेशक और आईएएस उमेश प्रताप सिंह ने 1 लाख 1 हजार रुपए का चंदा दिया. आईएएस उमेश प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी आईएएस अफसरों से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की अपील की. इससे पहले राम मंदिर निर्माण के लिए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो लाख रुपए का दान दिया है.
आईएएस उमेश प्रताप सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए का दान दिया. आपको बता दें कि उमेश सिंह प्रोन्नत आईएएस मंच के प्रदेश संजोयक भी हैं. उमेश सिंह ने कहा कि हमारी कई पीढ़ियां मंदिर देखे बिना ही चली गई. हम लोगों के लिए ये सौभाग्य का समय है. मंदिर का निर्माण हो रहा है. प्रदेश भर के आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को मंदिर के निर्माण में स्वेच्छा से सहयोग करना चाहिए.
राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी ने फिर दिया चंदा, CM ने किए 2 लाख दान
आपको बता दें कि अयोध्या के भव्य राम मंदिर के लिए चंदा मांगने का काम शुरू हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गिरी देव महाराज और विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार समेत कई बड़े नेता शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख 1 हजार रुपए का चंदा दिया. इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने का आधिकारिक कार्यक्रम शुरू हो गया है.
लाल जी टंडन फाउंडेशन ने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए दिया 5 लाख का चेक
इस मुलाकात के बारे में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर के लिए पहला चंदा दिया है. उन्होंने कहा कि वो देश के प्रथम नागरिक हैं इसलिए हम चाहते थे कि वो इस अभियान की शुरूआत करें.
अन्य खबरें
राम मंदिर चंदे को लेकर अखिलेश का भाजपा पर हमला, कहा- सियासी ड्रामा कर रही BJP
अयोध्या राम मंदिर निर्माण को धन संग्रह अभियान की टोली में शामिल होंगे सम विचारक
श्री राम मंदिर निर्माण को काशी से 22 करोड़ रुपए धन संग्रह करने का लक्ष्य
तीन साल में बनेगा अयोध्या राम मंदिर, निर्माण में सभी धर्म करेंगे सहयोग: चंपत राय
11 करोड़ हिंदू परिवारों के बीच चलेगा अयोध्या राम मंदिर का निधि संग्रह अभियान