राजभर और चंद्रशेखर की लखनऊ में मुलाकात, गठबंधन में यूपी चुनाव 2022 लड़ने पर चर्चा

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 10:30 PM IST
  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मुलाकात के दौरान राज्य के मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनावों को लेकर चर्चाएं हुईं. उन्होंने कहा भविष्य में होनी वाली बैठकों के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ आने पर और गंभीरता से चर्चा होगी.
दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई.

लखनऊ- शनिवार को राजधानी के एक होटल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष विधायक ओम प्रकाश राजभर और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गठबंधन पर चर्चा की. माना जा रहा है कि राजभर द्वारा बनाए गए भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा चंद्रशेखर आजाद भी हो सकते हैं.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मुलाकात के दौरान राज्य के मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनावों को लेकर चर्चाएं हुईं. उन्होंने कहा भविष्य में होनी वाली बैठकों के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ आने पर और गंभीरता से चर्चा होगी.

बसपा सुप्रीमो मायावती की केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग

बताते चलें यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले ओवैसी भी ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि छोटे-छोटे दल मिलकर बड़े दलों का गणित बिगाड़ सकते हैं. ओवैसी और राजभर चुनाव को लेकर आपस में चर्चा भी की थी. यही नहीं गठबंधन के लिए ओवैसी प्रसपा और बसपा से भी चर्चा कर चुके हैं. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में ओवैसी पांच विधायकों की जीत के बाद अब यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी कर रहे हैं.

लखनऊ सर्राफा बाजार में स्थिर रहा सोना चांदी की कीमतें बढ़ी, आज सब्जी मंडी का भाव

एलयू के 20 छात्रावासों में 1.5 करोड़ की लागत से खुलेगा जिम

लखनऊ: कार सवार स्कूल प्रबंधक को बदमाशों ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षाओं का सिलेबस तय, इंटर स्तर पर होंगी UPSSSC एग्जाम

नोएडा-लखनऊ के बाद वाराणसी और कानपुर में लागू हो सकता है कमिश्नरी सिस्टम !

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें